1 Folge

रैपुरा में विगत वर्षों से विद्युत कटौती लो वोल्टेज एवं बिजली बिल के अधिक आने जैसी समस्याओं को लेकर वीरेंद्र द्विवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ने रैपुरा जेई सतीश सैनी को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई गांव में लंबे समय से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है जिससे किसानों की सिंचाई एवं बोनी का कार्य प्रभावित होने की स्थिति बन रही है साथ ही कई गांव में लो वोल्टेज एवं मेंटेनेंस जैसे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं इन सभी कार्यों का शीघ्र ही निराकरण किया जाए ज्ञापन देते समय वीरेंद्र द्विवेदी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रैपुरा कैलाश सेन की रिपोर्ट

Kailash Sen Kailash Sen

    • Technologie

रैपुरा में विगत वर्षों से विद्युत कटौती लो वोल्टेज एवं बिजली बिल के अधिक आने जैसी समस्याओं को लेकर वीरेंद्र द्विवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ने रैपुरा जेई सतीश सैनी को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई गांव में लंबे समय से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है जिससे किसानों की सिंचाई एवं बोनी का कार्य प्रभावित होने की स्थिति बन रही है साथ ही कई गांव में लो वोल्टेज एवं मेंटेनेंस जैसे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं इन सभी कार्यों का शीघ्र ही निराकरण किया जाए ज्ञापन देते समय वीरेंद्र द्विवेदी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रैपुरा कैलाश सेन की रिपोर्ट

    रैपुरा में विद्युत समस्याओं को लेकर जी जेई रैपुरा को ज्ञापन सौंपा प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्

    रैपुरा में विद्युत समस्याओं को लेकर जी जेई रैपुरा को ज्ञापन सौंपा प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्

    रैपुरा में विगत वर्षों से विद्युत कटौती लो वोल्टेज एवं बिजली बिल के अधिक आने जैसी समस्याओं को लेकर वीरेंद्र द्विवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ने रैपुरा जेई सतीश सैनी को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई गांव में लंबे समय से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है जिससे किसानों की सिंचाई एवं बोनी का कार्य प्रभावित होने की स्थिति बन रही है साथ ही कई गांव में लो वोल्टेज एवं मेंटेनेंस जैसे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं इन सभी कार्यों का शीघ्र ही निराकरण किया जाए ज्ञापन देते समय वीरेंद्र द्विवेदी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
    रैपुरा कैलाश सेन की रिपोर्ट

    • 1 Min.

Top‑Podcasts in Technologie

Search Engine
PJ Vogt, Audacy, Jigsaw
Lex Fridman Podcast
Lex Fridman
Acquired
Ben Gilbert and David Rosenthal
Digital Podcast
Schweizer Radio und Fernsehen (SRF)
Hard Fork
The New York Times
Darknet Diaries
Jack Rhysider