13 min

Covid Memorial : Zero Deaths के दावों की पोल खोलते Kyara गांव वालों के आंसू | Bareilly Bolte Panne Podcasts

    • Actualité du divertissement

कोरोना महामारी में बीमार सरकारी तंत्र के चलते बहुत से लोगों ने जान गंवाई, ऐसे लोगों के परिजनों से बातचीत के आधार पर हम इन मृतकों की कोरोना स्मृतिका या कोविड मेमोरियल तैयार कर रहे हैं। इस खास श्रृंखला की पहली स्टोरी हाजिर है। बोलते पन्ने के लिए ये रिपोर्ट शिवांगी ने बरेली के क्यारा गांव जाकर की है। बरेली से केवल 15 किलोमीटर दूर ये गांव एक ब्लॉक मुख्यालय है, यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी है, इसके बावजूद संक्रमण की यहां रोकथाम नहीं हो सकी। सरकारी अमला गांव वालों पर ही इल्जाम लगाने लगा कि मुआवजे के लिए ये झूठी कहानी गढ़ रहे हैं। 15 अप्रैल, 2021 को हुए पंचायत चुनाव के बाद यहां जो तबाही आई, वो दर्द गांव वाले आज भी झेल रहे हैं। सुनिए पूरी खबर, आप यूट्यूब पर जाकर ये वीडियो देख सकते हैं...

#Covidmemorial #Kyaravillage #Shivangifriedi
----------------
बोलते पन्ने ... आपके मुद्दों और डायरी के पन्नों की आवाज।
ये मंच एक कोशिश है हिन्दी पत्रकारिता की खोई साख को दोबारा स्थापित करने की। हम मध्य वर्ग वाले भारतीयों तक गंभीर पत्रकारी रिपोर्ट पहुंचाने का काम कर रहे हैं ताकि आपके जीवन में उससे कुछ असर हो सके। साथ ही हमारी कोशिश आप तक अखबारों की समीक्षा पहुंचाने की है ताकि आपको पता रहे कि क्या खबर है और क्या प्रोपोगैंडा!
अब बात डायरी के पन्नों की... अगर आप लिखते हैं तो अपनी कविताएं हमें भेजिए और हमारी प्लेलिस्ट पर जाकर ‘मुक्तक’ कविता श्रृंखला में रचनात्मक तरीके से पेश की गईं कविताएं देखिए। हम मानते हैं कि कविताएं सिर्फ रोमानियत भर के लिए नहीं होतीं, वे गंभीर से गंभीर मुद्दे को कम शब्दों में बयां करने की कुव्वत होती हैं...इसलिए अपने डायरी के पन्नों को हमारे साथ मिलकर आवाज दें।

हमारे वीडियो देखने के लिए बहुत आभार। अगर आप इस चैनल पर नए हैं तो हम गुजारिश करेंगे कि चैनल को सब्सक्राइब कर

कोरोना महामारी में बीमार सरकारी तंत्र के चलते बहुत से लोगों ने जान गंवाई, ऐसे लोगों के परिजनों से बातचीत के आधार पर हम इन मृतकों की कोरोना स्मृतिका या कोविड मेमोरियल तैयार कर रहे हैं। इस खास श्रृंखला की पहली स्टोरी हाजिर है। बोलते पन्ने के लिए ये रिपोर्ट शिवांगी ने बरेली के क्यारा गांव जाकर की है। बरेली से केवल 15 किलोमीटर दूर ये गांव एक ब्लॉक मुख्यालय है, यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी है, इसके बावजूद संक्रमण की यहां रोकथाम नहीं हो सकी। सरकारी अमला गांव वालों पर ही इल्जाम लगाने लगा कि मुआवजे के लिए ये झूठी कहानी गढ़ रहे हैं। 15 अप्रैल, 2021 को हुए पंचायत चुनाव के बाद यहां जो तबाही आई, वो दर्द गांव वाले आज भी झेल रहे हैं। सुनिए पूरी खबर, आप यूट्यूब पर जाकर ये वीडियो देख सकते हैं...

#Covidmemorial #Kyaravillage #Shivangifriedi
----------------
बोलते पन्ने ... आपके मुद्दों और डायरी के पन्नों की आवाज।
ये मंच एक कोशिश है हिन्दी पत्रकारिता की खोई साख को दोबारा स्थापित करने की। हम मध्य वर्ग वाले भारतीयों तक गंभीर पत्रकारी रिपोर्ट पहुंचाने का काम कर रहे हैं ताकि आपके जीवन में उससे कुछ असर हो सके। साथ ही हमारी कोशिश आप तक अखबारों की समीक्षा पहुंचाने की है ताकि आपको पता रहे कि क्या खबर है और क्या प्रोपोगैंडा!
अब बात डायरी के पन्नों की... अगर आप लिखते हैं तो अपनी कविताएं हमें भेजिए और हमारी प्लेलिस्ट पर जाकर ‘मुक्तक’ कविता श्रृंखला में रचनात्मक तरीके से पेश की गईं कविताएं देखिए। हम मानते हैं कि कविताएं सिर्फ रोमानियत भर के लिए नहीं होतीं, वे गंभीर से गंभीर मुद्दे को कम शब्दों में बयां करने की कुव्वत होती हैं...इसलिए अपने डायरी के पन्नों को हमारे साथ मिलकर आवाज दें।

हमारे वीडियो देखने के लिए बहुत आभार। अगर आप इस चैनल पर नए हैं तो हम गुजारिश करेंगे कि चैनल को सब्सक्राइब कर

13 min