13 episodios

5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हम नामचीन हस्तियों से नए भारत के निर्माण की राह में मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर करेंगे चर्चा। आप सुन रहे हैं एच टी स्मार्टकास्ट और ये है लाइव हिंदुस्तान प्रोडक्शन |

Hindustan Shikhar Samagam HT Smartcast

    • Noticias

5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हम नामचीन हस्तियों से नए भारत के निर्माण की राह में मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर करेंगे चर्चा। आप सुन रहे हैं एच टी स्मार्टकास्ट और ये है लाइव हिंदुस्तान प्रोडक्शन |

    12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -2)

    12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -2)

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।

    • 10 min
    12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -1)

    12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -1)

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।

    • 10 min
    11: Tej Pratap Yadav के 'नीतीश के वध' वाले बयान का समर्थन नहीं करते: Manoj Jha

    11: Tej Pratap Yadav के 'नीतीश के वध' वाले बयान का समर्थन नहीं करते: Manoj Jha

    आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के 'नीतीश के वध' वाले बयान पर पार्टी प्रवक्ता और सांसद मनोझ झा ने हिन्दुस्तान शिखर समागम में कहा कि ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं। शाहीन बाग पर मनोज झा ने कहा कि मैं नहीं मानूंगा कि हम जैसे लोगों ने शाहीन बाग को जन्म दिया है और जब आंचल परचम बनता है तो ऐसा ही होता है। आज पूरे देश में आंकडों को लोगों में डर का माहौल है। पूरे देश में आंदोलन हो रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे देश में कहीं हिंसा हुई। अगर हिंदुस्तान में देशभक्ति कोई पैमाना हो तो सरकार नाम ले, उनका कम निकलेगा हमारा ज्यादा है।

    • 6 min
    10: हिन्दुस्तान शिखर समागम में एआईएमआईएम चीफ Asaduddin Owaisi बोले NPR होगा तो NRC जरूर होगा

    10: हिन्दुस्तान शिखर समागम में एआईएमआईएम चीफ Asaduddin Owaisi बोले NPR होगा तो NRC जरूर होगा

    एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दुस्तान शिखर सम्मेलन में एनआरसी का विरोध करत हुए कहा कि अगर देश में एनआरसी की गई तो देश से आठ करोड़ मुसलमान इससे बाहर हो जाएंगे। इसके साथ ही, ओवैसी ने एनडीए सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे में आकर हमसे धार्मिक स्वतंत्रता पर बात करेगा।  उन्होंने कहा कि अगर हम अमेरिका को अपना दोस्त समझ रहे हैं तो ये हम सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं।

    • 8 min
    9: एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान- Part 2

    9: एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान- Part 2

    5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हमने एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान से की चर्चा।

    • 7 min
    8: एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान- Part1

    8: एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान- Part1

    5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हमने एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान से की चर्चा।

    • 10 min

Top podcasts en Noticias

Huevos Revueltos con Política
La Silla Vacía
A Fondo Con María Jimena Duzán
Mafialand
La Luciérnaga
Caracol Pódcast
Tercera Vuelta
El Locutorio
El hilo
Radio Ambulante Estudios
Mañanas BLU con Néstor Morales
BluRadio