1 min

ताज़ा खबर #9: लव जिहाद के खिलाफ कानून को मंज़ूरी व अन्य खबरे‪ं‬ Taaza Khabar - Daily News Headlines

    • Daily News

28th November daily news headline

Ep 9:


उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी धर्मपरिवर्तन को खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी। शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदी बेन ने दी अध्यादेश को मंजूरी। गैरकानूनी तौर पर धर्म परिवर्तन करने पर होगी दस साल तक की कठोर सज़ा।  पदेश सरकार के प्रवक्ता ने ये भी बताया की सामूहिक धर्म परिवर्तन पर भी कड़े प्रावधान हैं।

जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव का पहले चरण का मतदान जारी।  43 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है चुनाव। कुल 1427  उम्मीदवार मैदान में हैं और सात लाख मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल।  370 हटने के बाद ये होगा पहला चुनाव।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से की बात। ट्रेड और डिफेन्स में सहयोग बढ़ाने पर सहमति। दोनों नेताओं ने कोरोना ने से बड़ी समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की।

हज़ारों की संख्या में प्रदर्शन करें आज दिल्ली पहुंच सकते हैं किसान।  किसान कानून बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुँच सकते हैं किसान।  दिल्ली पुलिस ने दे दिया है किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति।

28th November daily news headline

Ep 9:


उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी धर्मपरिवर्तन को खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी। शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदी बेन ने दी अध्यादेश को मंजूरी। गैरकानूनी तौर पर धर्म परिवर्तन करने पर होगी दस साल तक की कठोर सज़ा।  पदेश सरकार के प्रवक्ता ने ये भी बताया की सामूहिक धर्म परिवर्तन पर भी कड़े प्रावधान हैं।

जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव का पहले चरण का मतदान जारी।  43 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है चुनाव। कुल 1427  उम्मीदवार मैदान में हैं और सात लाख मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल।  370 हटने के बाद ये होगा पहला चुनाव।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से की बात। ट्रेड और डिफेन्स में सहयोग बढ़ाने पर सहमति। दोनों नेताओं ने कोरोना ने से बड़ी समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की।

हज़ारों की संख्या में प्रदर्शन करें आज दिल्ली पहुंच सकते हैं किसान।  किसान कानून बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुँच सकते हैं किसान।  दिल्ली पुलिस ने दे दिया है किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति।

1 min