
6 min

'पठान' की सफलता पर शाहरुख़ का मनगढंत बयान क्यों वायरल हो रहा है? : फैक्ट चेक Fact Check
-
- Politics
सोशल मीडिया पर एक्टर शाहरुख खान के नाम पर एक बयान वायरल हो गया है. इसमें उनके हवाले से कहा गया है कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोग फिल्म 'पठान' को न देखें तो भी ये हिट होकर रहेगी. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "शाहरुख का बड़ा बयान मुसलमान पठान फिल्म नही देखेंगे भी तो पठान को हिट होने से नही रोक सकते" . क्या है सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
सोशल मीडिया पर एक्टर शाहरुख खान के नाम पर एक बयान वायरल हो गया है. इसमें उनके हवाले से कहा गया है कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोग फिल्म 'पठान' को न देखें तो भी ये हिट होकर रहेगी. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "शाहरुख का बड़ा बयान मुसलमान पठान फिल्म नही देखेंगे भी तो पठान को हिट होने से नही रोक सकते" . क्या है सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
6 min