2 min

Corona Update:- कोरोना से दो लोगों की मौत 65 लोग संक्रमित मिल‪े‬ Dabwali News

    • News

डबवाली न्यूज़ डेस्क

जिले में बुधवार को 65 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं दो लोगों की मौत की भी रिपोर्ट आई है। लोग मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग कर कोरोना से बचाव कर सकते हैं।डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा। उनहो ने बताया की एक 50 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय पुरुष की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जिले में कोरोना से अब तक 53 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 3255 लोग संक्रमित हो चुके हैं।जानकारी के अनुसार जिले में कोरोनो संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। शहर के इंड्रस्ट्रीयल इलाके के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण 20 सितंबर को दम तोड़ दिया था। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग सिरसा को बुधवार को मिली है। वहीं शहर की रानियां रोड निवासी 50 वर्षीय महिला ने संक्रमण के कारण 17 सितंबर को दम तोड़ दिया था। जिसके बाद महिला की जानकारी स्वास्थ्य विभाग सिरसा के पास नहीं आई थी। लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को महिला की मौत के बारे में पता लगा। जिससे जिले में मौत का आंकड़ा अब 53 हो गया है।बुधवार को आई रिपोर्ट में 65 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में सिरसा शहर के रहने वाले 25 लोग, कालांवाली के दो, नाथूसरी चोपटा से 28, माधोसिंघाना से दो, रानियां से सात और चौटाला क्षेत्र से एक संक्रमित मिला है।

कोविड टीम के साथ सीएमओ ने की बैठक

जिले में मंगलवार शाम को आए नए सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बुधवार को कोविड कंट्रोल रूम में कोविड टीम की बैठक ली। जहां कोविड टीम से जिले में बढ़ रहे संक्रमितों के बारे में चर्चा की और जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं डॉ. कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील की है कि लोग मास्क और सामाजिक दूरी का प्रयोग करें जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जाए। वहीं सिविल सर्जन ने लोगों को बताया कि वह बिना किसी काम घरों से बाहर न आएं

डबवाली न्यूज़ डेस्क

जिले में बुधवार को 65 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं दो लोगों की मौत की भी रिपोर्ट आई है। लोग मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग कर कोरोना से बचाव कर सकते हैं।डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा। उनहो ने बताया की एक 50 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय पुरुष की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जिले में कोरोना से अब तक 53 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 3255 लोग संक्रमित हो चुके हैं।जानकारी के अनुसार जिले में कोरोनो संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। शहर के इंड्रस्ट्रीयल इलाके के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण 20 सितंबर को दम तोड़ दिया था। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग सिरसा को बुधवार को मिली है। वहीं शहर की रानियां रोड निवासी 50 वर्षीय महिला ने संक्रमण के कारण 17 सितंबर को दम तोड़ दिया था। जिसके बाद महिला की जानकारी स्वास्थ्य विभाग सिरसा के पास नहीं आई थी। लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को महिला की मौत के बारे में पता लगा। जिससे जिले में मौत का आंकड़ा अब 53 हो गया है।बुधवार को आई रिपोर्ट में 65 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में सिरसा शहर के रहने वाले 25 लोग, कालांवाली के दो, नाथूसरी चोपटा से 28, माधोसिंघाना से दो, रानियां से सात और चौटाला क्षेत्र से एक संक्रमित मिला है।

कोविड टीम के साथ सीएमओ ने की बैठक

जिले में मंगलवार शाम को आए नए सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बुधवार को कोविड कंट्रोल रूम में कोविड टीम की बैठक ली। जहां कोविड टीम से जिले में बढ़ रहे संक्रमितों के बारे में चर्चा की और जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं डॉ. कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील की है कि लोग मास्क और सामाजिक दूरी का प्रयोग करें जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जाए। वहीं सिविल सर्जन ने लोगों को बताया कि वह बिना किसी काम घरों से बाहर न आएं

2 min

Top Podcasts In News

Les actus du jour - Hugo Décrypte
Hugo Décrypte
Les Grosses Têtes
RTL
L’Heure du Monde
Le Monde
Global News Podcast
BBC World Service
LEGEND
Guillaume Pley
Journal en français facile
Français Facile - RFI