23 episodios

Indian Raaga Series is designed for the lovers of Indian classical music, with each episode we provide interesting information about the shastriya sangeet of India and the performing artists of this genre, stay tuned with Krishnmohan Mishra and Sangya Tandon for a great musical experience.

Indian Raaga Series Radio Playback India

    • Música

Indian Raaga Series is designed for the lovers of Indian classical music, with each episode we provide interesting information about the shastriya sangeet of India and the performing artists of this genre, stay tuned with Krishnmohan Mishra and Sangya Tandon for a great musical experience.

    राग यमन और श्रीया झा से बातचीत

    राग यमन और श्रीया झा से बातचीत

    भेंटकर्ता : शुभ्रा ठाकुर 



    नाम- कु.श्रीया झा

    माता- श्रीमती अर्चना झा

    पिता-श्री उमेश कुमार झा

    शिक्षा- B.A.(HONS) -ENG वर्तमान मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से MA English with communication studies की पढ़ाई जारी है। 

    शास्त्रीय संगीत  -विद (6 वर्षीय)

    शौक- गायन,एवम वादन (गिटार,हारमोनियम,ढोलक), अभिनय, चित्रकारी,पठन एवम योग 

    मेरी प्रथम गुरु, मेरी माँ से मैने संगीत की शिक्षा प्राप्त की तथा, इंदिरा कला एवम संगीत  विश्विद्यालय,खैरागढ़  से,

    श्री रवीश कलगांवकर जी के सानिध्य में संगीत का रियाज़ एवम शिक्षा अभी भी जारी है।



     उपलब्धियां-

    * स्कूल में अंतर-सदन गायन  एवम  रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार

    * D.P.S.durg में सांस्कृतिक सचिव -2017

    * छत्तीसगढ़ आइडियल -2013(संगीत प्रतियोगिता)

    * भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक समूह द्वारा आयोजित शास्त्री संगीत, सुगम संगीत एवम लोक गायन प्रतियोगिता   (2012,13,14) में विजेता

    *भारत सांस्कृतिक महोत्सव-2015 में शास्त्रीय एवम  सुगम संगीत मे पुरस्कृत

    *Delhi Public School Society ,नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय  हिंदुस्तानी वोकल संगीत महोत्सव 2016 में   प्रथम स्थान

    * ASSOCIATION OF UNIVERSITIES द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव फरवरी एवम नवंबर 2019 में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय ,बिलासपुर का  प्रतिनिधित्व  एवम पुरस्कृत

    * केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा गांधीनगर,गुजरात  मेँ आयोजित "एक भारत ,श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम 2020 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व ।

    • 39 min
    राग अहीर भैरव और निमिषा सिंघल से बातचीत

    राग अहीर भैरव और निमिषा सिंघल से बातचीत

    निमिषा सिंघल का जन्म बुलंदशहर में हुआ 

    खुर्जा व मेरठ में शिक्षा दीक्षा हुई , 

    शिक्षा : एमएससी, बी.एड,एम. फिल,

    सूक्ष्मजैविकी में एम.फिल पूरी करने के बाद शास्त्रीय संगीत में प्रवीण तक का सफ़र तय किया।



     आज कल निमिषा जी आगरा में रहती हैं। संगीत के साथ साथ वे समर्थ साहित्यकार और कला(oil painting) के क्षेत्र में भी माहिर हैं। कविताएँ और कहानियां लिखती रही हैं।

    उनका एक एकल काव्य संँग्रह भी प्रकाशित है  

    कविता कोश में रचनाएंँ प्रकाशित हो चुकी हैं।

    ताज महोत्सव 2016 - 2018 में भजन गजल प्रस्तुति का अवसर पा चुकी हैं।



    यूट्यूब पर काव्य रस सरोवर साहित्यिक चैनल का सन्चालन करती हैं।



    निमिषा जी बताती हैं कि बचपन से ही पुरानी फिल्मों के शास्त्रीय संगीत आधारित गाने बेहद पसंद थे। प्राम्भिक संगीत शिक्षा के बाद डॉक्टर कुसुम सिंह जी जो आगरा घराने से हैं उनसे बुलंदशहर जाकर संगीत की शिक्षा लेना प्रारंभ कर दिया वहां  शारदा संगीत विद्यालय जो प्रयाग यूनिवर्सिटी से  एफिलेटेड है से जूनियर व सीनियर डिप्लोमा किया। फिर प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संगीत भूषण   में डिप्लोमा लिया साथ ही प्रयाग यूनिवर्सिटी से 5 th-6th ईयर कंप्लीट किया।

    इसके बाद सेंट्रल संगीत कला केंद्र न्यू दिल्ली से इन्होंने प्रवीण की डिग्री ली।



    प्रकाशन :

    *सर्वप्रिय प्रकाशन नई दिल्ली से एकल काव्य संग्रह प्रकाशित 'जब नाराज होगी प्रकृति' 

    * अमर उजाला,,मेरी सहेली में रचनाएंँ प्रकाशित।



    सम्मान /पुरस्कार

    1. सर्वश्रेष्ठ सदस्य एवं सर्वश्रेष्ठ कवि   सम्मान सावन.इन (अक्टूबर 2019,जनवरी2020)

    2.अमृता प्रीतम  स्मृति कवयित्री  सम्मान 2020

    3. बागेश्वरी साहित्य सम्मान 2020

    4. सुमित्रानंदन पंत स्मृति सम्मान 2020

    5.साहित्यनामा तरंगिनि ऑडियो प्रतियोगिता की विजेता।

    6.चिकार्षा मातृभाषा गौरव सम्मान 2021

    7.साहित्यनामा तरंगिनि ना

    • 29 min
    बनारस और ग्वालियर घराने की उभरती गायिका प्राप्ति पुराणिक से बातचीत

    बनारस और ग्वालियर घराने की उभरती गायिका प्राप्ति पुराणिक से बातचीत

    प्राप्ति पुराणिक वाराणसी की एक उभरती हुई 20 वर्षीय शास्त्रीय और उप-शास्त्रीय संगीत की गायिका हैं।

    प्राप्ति , वाराणसी के पंडित देवाशीष डे की शिष्या हैं और शिल्पायन-द म्यूजिक हब में भी सीखती हैं। वह प्रयाग संगीत समिति से छठा वर्ष कर रही है और शैक्षणिक क्षेत्र में वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीए अर्थशास्त्र (ऑनर्स) कर रही है।

    पुरस्कार:

    1) सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग (सीसीआरटी), भारत सरकार द्वारा जूनियर नेशनल स्कॉलरशिप के प्राप्तकर्ता (वर्ष 2014-15 से)।

    2) वर्ष 2017 में शिल्पायन में लेवल टेस्ट 6 को सफलतापूर्वक पास करके उन्होंने "शिल्पयान प्रवीण" की उपाधि प्राप्त की। विदुषी डॉ अश्विनी भिड़े देशपांडे के हाथों पुरस्कार मिला।

    3) उन्होंने 2013 में ख्याल में संगीत नाटक अकादमी में बाल वर्ग में पहला और राज्य स्तर पर ठुमरी में तीसरा स्थान हासिल किया।

    4) उन्हें 2021 में श्री इंद्रदेव सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, सिकंदराबाद, तेलंगाना में लाइव प्रदर्शन करके ₹10,000 का नकद पुरस्कार मिला।

    प्रदर्शन: (उनमें से कुछ का उल्लेख करते हुए)

    ️आल इंडिया रेडियो, वाराणसी में कई बार प्रदर्शन किया।

    ️2012 में दैनिक जागरण के संपादक समारोह पर प्रस्तुति दी।

    ️2013 में कानपुर के बिल्हौर में "बिल्हौर महोत्सव" में प्रदर्शन किया।

    पर्यटन दिवस पर प्रदर्शन किया गया जो 2017 में दशाश्वमेध घाट "बजादा" पर आयोजित किया गया था।

    ️“सुभ-ए-बनारस”, वाराणसी के मंच पर प्रस्तुति।

    ️ 2019 में "संगीत संकल्प" द्वारा "काशी संगीत संकल्प" में प्रदर्शन किया।

    ️ महामारी काल के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित आभासी प्लेटफार्मों पर प्रदर्शन किया और पूरे भारत के 30 से अधिक विभिन्न पृष्ठों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और कई अन्य पर लगभग 30 से अधिक विभिन्न रागों का गायन

    • 18 min
    राग भैरव और बातचीत श्रुति प्रभला से

    राग भैरव और बातचीत श्रुति प्रभला से

    राग भैरव और बातचीत श्रुति प्रभला से  

    (1) Bal Rang Award - 2005

    (2) Voice Of seepat winner - 2016

    (3) Got selected in Gurukul Anubhav Scholarship scheme held by spic macay. 

    * One of the scholar amongst 10 all over India.

    (4) went to ITC SANGEET RESEARCH ACADEMY Kolkata

    (5) Disciple under faculty of SRA -

    Ustad Waseem Ahmad Khan, 17th generation of Agra Gharana

    (6) Winner of National Level Singing competition held by Andhra Association Raipur

    (7) Second runnerup in voice of world International competition held from Doha Qatar. Being the only one from India

    (8) Sang official Corona song for NTPC. Song name :- Jeet Jahi India

    (9) Got the opportunity to sing as a classical vocalist in Chhattisgarh Rajyotsava 1st November 2021

    • 24 min
    राग बागश्री और बातचीत आख्या सिंह से

    राग बागश्री और बातचीत आख्या सिंह से

    रेडियो प्ले बैकइंडिया के भारतीय राग पॉडकास्ट की दूसरी शृंखला हम शुरू कर रहे हैं। इसमें कुछ नवोदित और कुछ प्रतिष्ठित  शास्त्रीय संगीत कलाकारों से रेडियो प्लेबैक इंडिया के anchors बातचीत करेंगे। किसी राग पर बातचीत होगी और कलाकार का गायन भी शामिल किया जाएगा। 

    आज इस पहली कड़ी में दिल्ली की नवोदित कलाकार आख्या सिंग से RPI की प्रज्ञा मिश्रा बातचीत कर रही हैं।   

    कलाकार का नाम : आख्या सिंह ( Aakhya Singh )

    कला : शास्त्रीय गायन

    गुरू : विदुषी ऊषा भट्ट जी ( जयपुर- ग्वालियर घराना )

    शिक्षा : 

    (1) अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय मंडल मुंबई से "माध्यम प्रथम" की परीक्षा उत्तीर्ण की 

    (2) प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से शास्त्रीय गायन में सीनियर डिप्लोमा 

    (3) दिल्ली विश्वविद्यालय से शास्त्रीय गायन में बीए ऑनर्स 

    (4) संप्रति शास्त्रीय गायन में परास्नातक (एम ए ) पाठ्यक्रम  की पढ़ाई ।

    उपलब्धियां :

    1- संस्कार टीवी चैनल द्वारा इनके गाए गीत और भजन रिलीज ।

    2 - नई दिल्ली के त्रिवेणी सभागार तथा इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर सभागार जैसे प्रतिष्ठित मंचों से शास्त्रीय और सुगम संगीत गायन ।

    3- आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से कार्यक्रमों का प्रसारण

    4-  विश्व हिन्दी परिषद के फेसबुक पर  प्रस्तुति जिसे 50,000 से अधिक लोगों ने देखा और सुना । 

    विशेष : 

    1- संगीत और साहित्य से जुड़ी कई निजी संस्थाओं में प्रस्तुति । 

    2 - विभिन्न साहित्यिक और संगीत संस्थाओं द्वारा सम्मानित 

    3-  Aakhya Singh के नाम से यूट्यूब चैनल जिस पर इनके गायन से संबंधित वीडियो अपलोड हैं ।

    4- Your Lyrics My Voice के नाम से फेसबुक पेज

    • 29 min
    लोकगीतों में कृष्ण दर्शन

    लोकगीतों में कृष्ण दर्शन

    जन्माष्टमी के अवसर पर रेडियो प्लैबैक इंडिया की विशेष प्रस्तुति

    लोकगायिका कुसुम वर्मा की प्रस्तुति, लोकगीतों में कृष्ण दर्शन 

    • 17 min

Top podcasts de Música

100 Best Albums Radio
Apple Music
Sofá Sonoro
SER Podcast
LOS40 Dance Reserva
LOS40
180 grados
Radio 3
Sólo jazz
Radio Clásica
The Story of Classical
Apple Music