20 episodes

ऐ जिंदगी तेरा क्या कहना, लाखों तेरे रंग हैं
मोर जैसे झूमती या पर्वत जैसी तू चुप है
मां जैसी शीतल है या पिता के जैसी धूप है
खुशियों सी रंगीली और दर्द सी बदरंग है
उचित अनुचित से परे, आनन्द तेरा रंग है
आंसू है, मुस्कान है, उम्मीद है, भगवान है
केसरिया है, सफेद है और हरा भी तेरा अंग है
तू धर्म है, इमान है, हर शख्स का तू रंग है
पवित्र सी किसी उपवन में ईश्वरीय सारंग है
कहीं है श्वेत और कहीं श्याम तेरा रंग है
जंग की बिसात क्या? आप ही तू जंग है
कभी वैभवशाली, कभी विध्वंसकारी सब तेरा ही रंग है
हो हवा का रूख जिधर भी तेरा अपना ही तरंग है!!

Zindagi ke Rang......Bitti ke Sang (small stories to change the mindset & Transform Your Life Bitti Sodhi

    • Technology

ऐ जिंदगी तेरा क्या कहना, लाखों तेरे रंग हैं
मोर जैसे झूमती या पर्वत जैसी तू चुप है
मां जैसी शीतल है या पिता के जैसी धूप है
खुशियों सी रंगीली और दर्द सी बदरंग है
उचित अनुचित से परे, आनन्द तेरा रंग है
आंसू है, मुस्कान है, उम्मीद है, भगवान है
केसरिया है, सफेद है और हरा भी तेरा अंग है
तू धर्म है, इमान है, हर शख्स का तू रंग है
पवित्र सी किसी उपवन में ईश्वरीय सारंग है
कहीं है श्वेत और कहीं श्याम तेरा रंग है
जंग की बिसात क्या? आप ही तू जंग है
कभी वैभवशाली, कभी विध्वंसकारी सब तेरा ही रंग है
हो हवा का रूख जिधर भी तेरा अपना ही तरंग है!!

    Greed (a short story) लालच (हिंदी कहानी)

    Greed (a short story) लालच (हिंदी कहानी)

    spot kas ke madhyam se main aapke sath kuchh Sundar chhoti chhoti kahaniyan share karungi jisse ki aap bahut seekh sakte hain aur kahani ka anand bhi utha sakte hain

    • 3 min
    सच्चा साधू कौन

    सच्चा साधू कौन

    जो प्रवचन देता है वह है सच्चा साधु या जो उसे आचरण में लाता है कहानी ke aadhaar par समझिए और विचार कीजिए

    • 4 min
    Rehras sahib

    Rehras sahib

    Rehras sahib

    • 11 min
    ਲਾਬਿੰਗ

    ਲਾਬਿੰਗ

    ਲਾਬਿੰਗ

    • 2 min
    सकारात्मक सोच

    सकारात्मक सोच

    A short story

    • 4 min
    मानसिकता Mindset. A short story

    मानसिकता Mindset. A short story

    हम यह मानसिकता अपना लेते हैं की हम जीवन में कुछ नहीं कर सकते। हमारे पास बहुत से गुण है परंतु हम अपनी नकारात्मक मानसिकता के शिकार होकर अपने हालातों को बदतर बना लेते हैं अगर हम अपने नज़रिए को बदलें, तो अपने अंदर जो गुण मौजूद हैं उनसे जीवन को बेहतर बना सकते हैं ।।

    • 5 min

Top Podcasts In Technology