1m

रैपुरा में विद्युत समस्याओं को लेकर जी जेई रैपुरा को ज्ञापन सौंपा प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद‪्‬ Kailash Sen

    • Tecnología

रैपुरा में विगत वर्षों से विद्युत कटौती लो वोल्टेज एवं बिजली बिल के अधिक आने जैसी समस्याओं को लेकर वीरेंद्र द्विवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ने रैपुरा जेई सतीश सैनी को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई गांव में लंबे समय से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है जिससे किसानों की सिंचाई एवं बोनी का कार्य प्रभावित होने की स्थिति बन रही है साथ ही कई गांव में लो वोल्टेज एवं मेंटेनेंस जैसे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं इन सभी कार्यों का शीघ्र ही निराकरण किया जाए ज्ञापन देते समय वीरेंद्र द्विवेदी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रैपुरा कैलाश सेन की रिपोर्ट

रैपुरा में विगत वर्षों से विद्युत कटौती लो वोल्टेज एवं बिजली बिल के अधिक आने जैसी समस्याओं को लेकर वीरेंद्र द्विवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ने रैपुरा जेई सतीश सैनी को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई गांव में लंबे समय से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है जिससे किसानों की सिंचाई एवं बोनी का कार्य प्रभावित होने की स्थिति बन रही है साथ ही कई गांव में लो वोल्टेज एवं मेंटेनेंस जैसे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं इन सभी कार्यों का शीघ्र ही निराकरण किया जाए ज्ञापन देते समय वीरेंद्र द्विवेदी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रैपुरा कैलाश सेन की रिपोर्ट

1m

Top podcasts en Tecnología

Apple Events (video)
Apple
Whatsapp
Rami AP
Apple Events (audio)
Apple
Gadget Lab: Weekly Tech News from WIRED
WIRED
TikTok
Catarina Vieira
Applelianos
Applelianos