भारत: यूएन के अन्दर और बाहर, महिला अधिकार सुनिश्चित करने के प्रया‪स‬ संयुक्त राष्ट्र समाचार - वैश्विक परिप्रेक्ष्य

    • 每日新聞

संयुक्त राष्ट्र, अपनी विभिन्न संस्थाओं के ज़रिए, महिलाओं के किसी भी तरह के शोषण व दुर्व्यवहार से निपटने के प्रयास करता है, वहीं कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जहाँ ख़ुद यूएन से जुड़े व्यक्ति, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, महिला अधिकारों के हनन व यौन उत्पीड़न में संलिप्त पाए जाते हैं. ऐसे में, विश्व भर में और भारत में स्थित संयुक्त राष्ट्र में भी, यौन उत्पीड़न व दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए कई क़दम उठाए गए हैं. 
भारत में संयुक्त राष्ट्र में यौन शोषण व दुर्व्यवहार की रोकथाम पर क्या काम हुआ है, इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए, यूएन न्यूज़ हिन्दी की सहयोगी अंशु शर्मा ने, भारत स्थित यूएन कार्यालय में अन्तर एजेंसी पीसीईए (PSEA) समन्वयक, वीनू कक्कड़ के साथ बातचीत की और जानना चाहा कि यूएन, अपने भीतर व यूएन के साथ काम करने वाली महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित करता है...

संयुक्त राष्ट्र, अपनी विभिन्न संस्थाओं के ज़रिए, महिलाओं के किसी भी तरह के शोषण व दुर्व्यवहार से निपटने के प्रयास करता है, वहीं कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जहाँ ख़ुद यूएन से जुड़े व्यक्ति, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, महिला अधिकारों के हनन व यौन उत्पीड़न में संलिप्त पाए जाते हैं. ऐसे में, विश्व भर में और भारत में स्थित संयुक्त राष्ट्र में भी, यौन उत्पीड़न व दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए कई क़दम उठाए गए हैं. 
भारत में संयुक्त राष्ट्र में यौन शोषण व दुर्व्यवहार की रोकथाम पर क्या काम हुआ है, इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए, यूएन न्यूज़ हिन्दी की सहयोगी अंशु शर्मा ने, भारत स्थित यूएन कार्यालय में अन्तर एजेंसी पीसीईए (PSEA) समन्वयक, वीनू कक्कड़ के साथ बातचीत की और जानना चाहा कि यूएन, अपने भीतर व यूएन के साथ काम करने वाली महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित करता है...

United Nations的更多節目

联合国新闻 - 全球视野, 常人故事
United Nations
UN News - Global perspective Human stories
United Nations
Interviews
United Nations
The Lid is On
United Nations
ONU Info - L'actualité mondiale Un regard humain
United Nations
أخبار الأمم المتحدة - منظور عالمي قصص إنسانية
United Nations