2 episodios

अजमेर में शहरी वंचित महिलाओं एवं उनके परिवार के जीवन स्तर को सुधारने हेतु ’सहाय’ एकल खिडकी का संचालन संस्था सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीएफएआर) के सहयोग से किया जा रहा है। सीएफएआर संस्था वर्ष 2005 से राजस्थान के विभिन्न जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने तथा शहरी गरीब, वंचित एवं जरूरतमंद समुदाय के साथ कानून, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण जैसे सामाजिक मुददो पर सघन पैरवी करने,जागरूकता फैलाने के साथ समाज की मुख्य धारा से वंचित लोगो को समाज से जोडने का कार्य कर रही है।

Sahaya Single Window Sahaya Single Window

    • Economía y empresa

अजमेर में शहरी वंचित महिलाओं एवं उनके परिवार के जीवन स्तर को सुधारने हेतु ’सहाय’ एकल खिडकी का संचालन संस्था सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीएफएआर) के सहयोग से किया जा रहा है। सीएफएआर संस्था वर्ष 2005 से राजस्थान के विभिन्न जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने तथा शहरी गरीब, वंचित एवं जरूरतमंद समुदाय के साथ कानून, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण जैसे सामाजिक मुददो पर सघन पैरवी करने,जागरूकता फैलाने के साथ समाज की मुख्य धारा से वंचित लोगो को समाज से जोडने का कार्य कर रही है।

    SEASON 2: EPISODE 1: आइए जानते हैं कि क्या है कोरोना वायरस?

    SEASON 2: EPISODE 1: आइए जानते हैं कि क्या है कोरोना वायरस?

    जैसा कि आप सभी जानते है कि पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है| इसी सन्दर्भ में सहाय एकल खिड़की आज आपके लिए अपने पॉडकास्ट एपिसोड में लाया है कोरोनो सम्बंदित महत्वपूर्ण जानकारी जिससे की आप अपने आप को अपने परिवार जनों और पड़ोसियों को इस वायरस से बचा सके|

    कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है| इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है| इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था| डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं| अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है|

    • 7 min
    Episode-1: Sukanya Samridhi Yojna

    Episode-1: Sukanya Samridhi Yojna

    सुकन्या समृद्धि योजना

    बेटी बचाओ बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि अकाउंट की घोषणा 2 दिसंबर 2014 को की गई इस योजना के अंतर्गत कन्या के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु में खाता खोला जा सकता है|सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है|

    जब तक कन्या 10 वर्ष से ऊपर ना हो जाए तब तक कन्या के माता-पिता या अन्य कानूनी अभिभावक इस खाते की देखरेख कर सकते हैं इस खाते में जमा कराने की न्यूनतम राशि 250 है |सुकन्या समृद्धि खाता योजना की का मुख्य उद्देश्य यही है लड़कियों को आगे बढ़ाना ताकि कन्या जब पढ़ाई के या विवाह के योग्य हो तब उसे पैसों की कमी ना आए हम आपको बता दें इस योजना के अनुसार जब लड़की 18 वर्ष की होगी तब वह पढ़ाई के लिए इस खाते में से रुपए निकलवा सकती है या 21 वर्ष के होने पर विवाह के समय भी सुकन्या समृद्धि योजना में से पैसे निकलवाकर उपयोग कर सकती है सुकन्या समृद्धि खाता योजना से लड़कियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा वह आगे बढ़ेंगी यदि हमारे देश की लड़कियां आगे बढ़ेंगी तभी हमारे देश की तरक्की होगी|

    महत्वपूर्ण जानकारी:सुकन्या समृद्धि योजना में हर तबके के लोग निवेश कर सकें इसके लिए सरकार ने न्यूनतम डिपॉजिट की सीमा को 1000 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दिया है।

    सुकन्या समृद्धि खाता योजना में हम कितने खाते खोल सकते हैं?

    आप सुकन्या समृद्धि खाता योजना अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं |

    अब हम आपको बता दें सुकन्या समृद्धि खाता योजना के अंतर्गत आप कितने अकाउंट खोल सकते हैं ?

    • सुकन्या समृद्धि खाते की बहस खाते के अनुसार हम कन्या के नाम से केवल एक ही अकाउंट खोल सकते हैं |

    • कन्या के माता-पिता या अन्य कानूनी अभिभावक योजना के तहत दो अकाउंट खोल सकते हैं |

    • अगर माता-पिता के पहली संतान कन्या है और दूसरी संतान दो जु

    • 8 min

Top podcasts en Economía y empresa

The Indicator from Planet Money
NPR
Libros para Emprendedores
Luis Ramos
Oso Trava Podcast
Oso Trava
de Emprendedor a Empresario: Escala tu negocio
Dani Presman
Peras y manzanas
Así Como Suena, Valeria Moy
Think Fast, Talk Smart: Communication Techniques
Stanford GSB