119 episodes

अपने जिले की चिट्ठी

अपने जिले की चिट्ठ‪ी‬ Balbahadur Singh

    • News

अपने जिले की चिट्ठी

    सुंदर शाम भजन आप जरूर सुने

    सुंदर शाम भजन आप जरूर सुने

    भजन

    ---

    Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/balbahadur-singh/message

    • 42 sec
    इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ लोकार्पण

    इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ लोकार्पण

    झालरापाटन पंचायत समिति क्षेत्र के रामकुंड बालाजी मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस दौरान जिला प्रमुख और प्रधान ने इंटरलॉकिंग सड़क का भी लोकार्पण किया।

    ---

    Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/balbahadur-singh/message

    • 1 min
    गोल्ड मेडलिस्ट पूजा तेजी का हुए सम्मान सौंपा एक लाख का चेक।

    गोल्ड मेडलिस्ट पूजा तेजी का हुए सम्मान सौंपा एक लाख का चेक।

    राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 10 हजार मीटर की दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर देश में झालावाड़ जिले का नाम रोशन करने वाली तेज धावक एथलिट सुश्री पूजा तेजी का स्वागत सम्मान समारोह डाॅ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी ऐसोसियषन झालावाड़ के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन झालावाड़ में जिला खेल अधिकारी कृपाषंकर के मुख्य आतिथ्य एवं अजाक जिला अध्यक्ष इंजि. के.एम. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। विषिष्ठ अतिथि अजाक सरक्षक सदस्य इंजि. राजेन्द्र निमेष इंजि. बृजपाल सिंह इजि. रामबाबू तरेटिया एससी विकास मंच के जिला अध्यक्ष छीतरलाल बैरवा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्राण्ड एम्बेसेटर कृष्णा वर्मा कोच हेमन्त कारपेन्टर व अकाश वर्मा मंचाषीन थे।
    अजाक प्रवक्ता एडवोकेट प्रभुलाल ऐरवाल ने बताया कि स्वागत सम्मान समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी पूजा तेजी को साल एवं साफा बन्धवाकर एक लाख राषि का चैक देकर सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर पूजा तेजी के भाई आकाश को साफा बन्धवाकर सम्मनित किया और पूजा के माता-पिता के सम्मान में साफा एव साल भेंट की। अजाक जिला अध्यक्ष के.एम. वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूजा तेजी ने बहुजन समाज का नाम रोषन किया है। अजाक परिवार पूजा तेजी की हरसंभव मद्द के लिए तत्पर है। जिला खेल अधिकारी एवं मुख्य अतिथि कृपाशंकर शर्मा ने जिले की ओर प्रतिभाओं को आगे लाने का आष्वसन दिया है। गोल्ड मेडलिस्ट पूजा तेजी ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि मेरे माता-पिता, कोच एवं खेल विभाग का धन्यवाद इनके सहयोग से सफलता का मुकाम हांसिल किया है। साथ ही भविष्य में बहुजन समाज की प्रतिभाओं को खेल जगत में आगे लाने का कार्य करूंगी।
    सम्मान समारोह में अजाक महासचिव गोपाललाल मेघवाल कोषाध्यक्ष पन्नालाल मेघवाल मनोहरथाना तहसील अध्यक्ष बालचन्द आर्य असनावर

    • 2 min
    जिला कलक्टर ने देखे ग्रामीण क्षेत्रों के हालात

    जिला कलक्टर ने देखे ग्रामीण क्षेत्रों के हालात

    झालावाड़ जिला कलेक्टर ने रटलाई पालता एवं बकानी में पूरा कर कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए

    ---

    Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/balbahadur-singh/message

    • 1 min
    कार्यकर्ता बे सहारा भृमण करने वाली गोवंश को खिला रहे चारा।

    कार्यकर्ता बे सहारा भृमण करने वाली गोवंश को खिला रहे चारा।

    झालावाड़ जिले के अकलेरा में लॉक डाउन के बाद पशुओं के भी चारे पानी की समस्या खड़ी हो गई है।ऐसे में नगर मे बजरंग दल गौ सेवा समिति सदस्य प्रतिदिन बे सहारा घूमने रही गोवंश को हरा चारा डालकर राहत दे रहे है।
    करीब पांच दिन से लगातार बजरंगदल नगर गौरक्षा प्रमुख व गौसेवा समिति अध्यक्ष राकेश राव मीडिया प्रमुख गौ पुत्र विशाल समिति सदस्य महावीर मेघवाल रवि प्रजापत अकलेरा नगर मे कोविड 19 को देखते सड़कों पर बे सहारा भृमण करने वाली गोवंश को हरा चारा डाल रहे है। पदाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बाजार बन्द रहने से गोवंश को खाने के लिए कुछ नही मिल रहा है। इसके कारण भूख प्यास के चलते कई गोवंश कमजोर होने लगी है। ऐसे में भूख से अकाल मौत का शिकार नही हो इसको लेकर ही इनके लिए चारे की व्यवस्था की गई है।

    ---

    Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/balbahadur-singh/message

    • 8 sec
    झालावाड़ जिले के घाटोली का गो पुत्र हॉस्पिटल दे रहा सेवाएं

    झालावाड़ जिले के घाटोली का गो पुत्र हॉस्पिटल दे रहा सेवाएं

    झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति के घाटोली में लंबे समय से संचालित हॉस्पिटल में पशु पक्षियों के लिए सभी तरह की सेवाएं मौजूद है यहां गो पुत्र सेना के कार्यकर्ता हॉस्पिटल का संचालन करता है और पशु पक्षियों की जान बचाने के लिए स्वयं उनका उपचार भी करते हैं

    ---

    Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/balbahadur-singh/message

    • 28 sec

Top Podcasts In News

Global News Podcast
BBC World Service
The Morning Brief
The Economic Times
ThePrint
ThePrint
The Modi Raj from The Economist
The Economist
3 Things
Express Audio
Daybreak
The Ken