6 min

2013 में उत्तरखंड में आयी भयावह Kedarnath Flood की पूरी कहानी‪।‬ Hindi me jankariyan Podcast

    • Notizie del giorno

आज हम बात करने वाले हैं 2013 में आयी इस भयावह Kedarnath Flood से जुड़े तथ्यों के बारे में।

वो दिन 16 जून साल 2013  , आसमान में घिरे काले बादल बेहद असमान्य लग रहे थे , 13 जून से ही औसत से अधिक बारिश हो रही थी।   अभी शाम के करीब 7:30 ही हुए थे की  अचानक एक तेज गडगडाहट के साथ लग रहा था मानो आसमान टूट गया हो। बस कुछ ही सेकंड में, पानी की एक विशाल भयावह लहर बेहद डरावने शोर के साथ बड़े-बड़े पत्थर लिए, मात्र 15 मिनट से भी कम समय में, हजारों लोग को बहा ले गयी थी। यह आपदा इतनी भयावह थी की इससे 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनमे से लगभग दस हजार लोगो ने अपनी जान गवई थी।  जबकि 4 हजार से अधिक लोगो का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।



Read Also-  HOW TO PREPARE FOR CAT EXAM 2021






---

Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/hindimejankariyan/message

आज हम बात करने वाले हैं 2013 में आयी इस भयावह Kedarnath Flood से जुड़े तथ्यों के बारे में।

वो दिन 16 जून साल 2013  , आसमान में घिरे काले बादल बेहद असमान्य लग रहे थे , 13 जून से ही औसत से अधिक बारिश हो रही थी।   अभी शाम के करीब 7:30 ही हुए थे की  अचानक एक तेज गडगडाहट के साथ लग रहा था मानो आसमान टूट गया हो। बस कुछ ही सेकंड में, पानी की एक विशाल भयावह लहर बेहद डरावने शोर के साथ बड़े-बड़े पत्थर लिए, मात्र 15 मिनट से भी कम समय में, हजारों लोग को बहा ले गयी थी। यह आपदा इतनी भयावह थी की इससे 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनमे से लगभग दस हजार लोगो ने अपनी जान गवई थी।  जबकि 4 हजार से अधिक लोगो का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।



Read Also-  HOW TO PREPARE FOR CAT EXAM 2021






---

Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/hindimejankariyan/message

6 min