6分

कभी सुपरस्टार रही इस हीरोइन की ऐसी हो गई थी हालत - साधना शिवदासानी की जीवनी - Sadhna Shivdasani biography Bollywood Biography

    • 映画史

साधना एक मशहुर अभिनेत्री थी। उन्होने बतौर कलाकार उन्होने 1955 में आई फिल्म श्री 420 से अपने करियर की शुरुआत की। साधना कट के नाम से उनका हेयर कट काफी मशहूर हुआ। 1960 में आई फिल्म लव इन शिमला ने उन्हे बुलंदियों तक पहुंचा दिया। उन्हे हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन और प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेत्रियों में गिना जाता है। वे अपने समय में सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री  थी। उन्होने मेरा साया, राजकुमार, मेरे महबूब, वो कौन थी जैसी कई सुपर हिट फिल्में दी। हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफा) द्वारा 2002 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

साधना एक मशहुर अभिनेत्री थी। उन्होने बतौर कलाकार उन्होने 1955 में आई फिल्म श्री 420 से अपने करियर की शुरुआत की। साधना कट के नाम से उनका हेयर कट काफी मशहूर हुआ। 1960 में आई फिल्म लव इन शिमला ने उन्हे बुलंदियों तक पहुंचा दिया। उन्हे हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन और प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेत्रियों में गिना जाता है। वे अपने समय में सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री  थी। उन्होने मेरा साया, राजकुमार, मेरे महबूब, वो कौन थी जैसी कई सुपर हिट फिल्में दी। हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफा) द्वारा 2002 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

6分