3 episodes

Daily News

Dabwali News Dabwali News

    • News

Daily News

    100 पॉजिटिव मिले , दो की मौत, डबवाली उपमंडल में 20 कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल से फरार हुए कोरोना संक्रमि

    100 पॉजिटिव मिले , दो की मौत, डबवाली उपमंडल में 20 कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल से फरार हुए कोरोना संक्रमि

    डबवाली न्यूज़ डेस्क

    वीरवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। वही देर शाम आई रिपोर्ट में 100 नए मरीज संक्रमित मिले हैं।

    जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3355 हो गया है, जबकि अबतक 55 संक्रमितों को मौत हो चुकी है। बता दें कि चार दिन पहले सिविल अस्पताल से फरार हुए कोरोना संक्रमित युवक को शराब ठेके के पास वीरवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार शहर की अग्रसेन कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे इलाज के लिए शाह सतनाम जी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान कोई सुधार नहीं हुआ और व्यक्ति ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बरूवाली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाया गया था जो सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.

    • 2 min
    फर्जी फर्म के सरगनाओं का कारनामा, टैक्स चोरी के मामले में देश में चौथे स्थान पर पहुंचा हरियाणा

    फर्जी फर्म के सरगनाओं का कारनामा, टैक्स चोरी के मामले में देश में चौथे स्थान पर पहुंचा हरियाणा

    डबवाली न्यूज़ डेस्क
    (इंदरजीत अधिकारी की विशेष कवर स्टोरी)
    फर्जी फर्म बनाकर टैक्स चोरी का गोरखधंधा करने वालों के कारनामे अब जगजाहिर होने लगे है। टैक्स चोरी की बदौलत हरियाणा का नाम देशभर में पहचाने जाने लगा है। पड़ौसी राज्यों को पछाड़कर हरियाणा देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
    देशभर में एक जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हुई थी। इस वर्ष अगस्त माह तक टैक्स चोरी के हरियाणा में 1708 मामले सामने आ चुके है। जबकि दिल्ली 3182 मामलों के स्थान पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में 2540 और गुजरात में 1739 मामले इन तीन वर्षों में दर्ज किए गए है। हरियाणा में टैक्स चोरी के 1708 मामलों से 3182 करोड़ की चपत लगी है।संसद में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा यह आंकड़े प्रकट किए गए है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा टैक्स चोरी के मामले में कितनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उसने तीन वर्षों के भीतर ही चौथा स्थान हासिल कर लिया है और जिस गति से फर्जी फर्म संचालकों की गतिविधियां बदस्तूर जारी है और सरकारी एजेंसियां जिस प्रकार उनके आगे नतमस्तक है, उससे हरियाणा का टैक्स चोरी के मामले में नंबर-वन बनना तय माना जा रहा है। वर्णनीय है कि टैक्स चोरी के प्रमुख सरगनाओं की राजधानी सिरसा में है। टैक्स चोरी के लिए फर्जी फर्में बनाकर सरकार को करोड़ों की चपत लगाने वाले इन लोगों ने पूरे देश में अपना नेटवर्क बना रखा है। इन धंधेबाजों द्वारा न केवल टैक्स की चोरी को अंजाम दिया जाता है, बल्कि सरकार से करोड़ों रुपये का रिफंड भी हासिल कर लिया गया।
    सिरसा में फर्जी फर्मों के मामलों को लेकर कुख्यात एमआरपी का कारोबार आज भी बदस्तूर जारी है। इनका नेटवर्क इतना फैल चुका है कि उनकी दो-चार करोड़ की नगदी पकड़े जाने पर भी उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता। टैक्स चोरी के मामले में हरियाणा का चौथे स्थान

    • 5 min
    Corona Update:- कोरोना से दो लोगों की मौत 65 लोग संक्रमित मिले

    Corona Update:- कोरोना से दो लोगों की मौत 65 लोग संक्रमित मिले

    डबवाली न्यूज़ डेस्क

    जिले में बुधवार को 65 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं दो लोगों की मौत की भी रिपोर्ट आई है। लोग मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग कर कोरोना से बचाव कर सकते हैं।डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा। उनहो ने बताया की एक 50 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय पुरुष की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जिले में कोरोना से अब तक 53 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 3255 लोग संक्रमित हो चुके हैं।जानकारी के अनुसार जिले में कोरोनो संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। शहर के इंड्रस्ट्रीयल इलाके के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण 20 सितंबर को दम तोड़ दिया था। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग सिरसा को बुधवार को मिली है। वहीं शहर की रानियां रोड निवासी 50 वर्षीय महिला ने संक्रमण के कारण 17 सितंबर को दम तोड़ दिया था। जिसके बाद महिला की जानकारी स्वास्थ्य विभाग सिरसा के पास नहीं आई थी। लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को महिला की मौत के बारे में पता लगा। जिससे जिले में मौत का आंकड़ा अब 53 हो गया है।बुधवार को आई रिपोर्ट में 65 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में सिरसा शहर के रहने वाले 25 लोग, कालांवाली के दो, नाथूसरी चोपटा से 28, माधोसिंघाना से दो, रानियां से सात और चौटाला क्षेत्र से एक संक्रमित मिला है।

    कोविड टीम के साथ सीएमओ ने की बैठक

    जिले में मंगलवार शाम को आए नए सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बुधवार को कोविड कंट्रोल रूम में कोविड टीम की बैठक ली। जहां कोविड टीम से जिले में बढ़ रहे संक्रमितों के बारे में चर्चा की और जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं डॉ. कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील की है कि लोग मास्क और सामाजिक दूरी का प्रयोग करें जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जाए। वहीं सिविल सर्जन ने लोगों को बताया कि वह बिना किसी काम घरों से बाहर न आएं

    • 2 min

Top Podcasts In News

Global News Podcast
BBC World Service
Journal de 19h
France Inter
La revue de presse
France Inter
Géopolitique
France Inter
Grand angle
France Inter
Le journal d'Outre-mer La 1ère
RFI