Rajat Jain 🚩 #Chanting and #Recitation of #Jain & #Hindu #Mantras and #Prayers

Shri Ram Dhyan Mantra श्रीराम ध्यान मन्त्र

Shri Ram Dhyan Mantra श्रीराम ध्यान मन्त्र ★ लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्। कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥ -- ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम ! श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः ! ★ श्री राम का यह ध्यान मंत्र बहुत ही चमत्कारिक मंत्र है ! दैनिक पूजा में इसका जप करने से इसका प्रभाव जीवन में धीरे धीरे अनुभव होने लगता है । यह जीवन में दीर्घकालिक समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है ! यह भविष्य में आने बाले बड़े संकटों से निजात दिलाता है ! कहा जाता है कि अगर गृह क्लेश रहता हो तो भी इस मंत्र का जाप करना चाहिए।