5 min

Gazal - DIL KI BATEN | written and voice By GAURAV ANAND |#poetrycommunity #poetryisnotdead #poetsofinstagram #instapoetry #poetrylovers #wordporn #spilledink #poetryislife #poetrysociety #poetryofins WeatherWood Stories | Hindi | English | Urdu

    • Books

दिल की बातें दिल में रखना और भी हैग़म में गाना कोई नग़मा और भी हैआप की हँसती हुई सूरत के ख़ातिररास्तों पर घर बनाना और भी हैथक के खिड़की के दरों से झाँकने कोजी मचलने का बहाना और भी हैमंजिलें जब दूर तो परवाह क्या है पर कदम का लड़खड़ाना और भी हैफूल गुलशन में सभी मौज़ूद हैं परआप का महफ़िल में आना और भी हैसब परिंदे फड़फड़ा के उड़ गए परअब परों के बिन यूँ उड़ना और भी हैजग रहे हैं चाँद तारे इक वज़ह से बेवजह रातों को जगना और भी हैएक गौरव है जो तन्हा एक साक़ीशाम को जामों का लड़ना और भी हैरमल मुसद्दस सालिमफ़ाएलातुन फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन2122 2122 2122

दिल की बातें दिल में रखना और भी हैग़म में गाना कोई नग़मा और भी हैआप की हँसती हुई सूरत के ख़ातिररास्तों पर घर बनाना और भी हैथक के खिड़की के दरों से झाँकने कोजी मचलने का बहाना और भी हैमंजिलें जब दूर तो परवाह क्या है पर कदम का लड़खड़ाना और भी हैफूल गुलशन में सभी मौज़ूद हैं परआप का महफ़िल में आना और भी हैसब परिंदे फड़फड़ा के उड़ गए परअब परों के बिन यूँ उड़ना और भी हैजग रहे हैं चाँद तारे इक वज़ह से बेवजह रातों को जगना और भी हैएक गौरव है जो तन्हा एक साक़ीशाम को जामों का लड़ना और भी हैरमल मुसद्दस सालिमफ़ाएलातुन फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन2122 2122 2122

5 min