13 episodes

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दिल्ली दंगल पर इन चुनावों से जुड़ी विशेष खबरें और उन पर चर्चा सुनिए, लाइव हिंदुस्तान के चीफ़ कंटेंट क्रिएटर, राजेश कुमार के साथ। आप सुन रहे हैं एच टी स्मार्टकास्ट और ये है लाइव हिंदुस्तान प्रोडक्शन |

Dilli Dangal HT Smartcast

    • News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दिल्ली दंगल पर इन चुनावों से जुड़ी विशेष खबरें और उन पर चर्चा सुनिए, लाइव हिंदुस्तान के चीफ़ कंटेंट क्रिएटर, राजेश कुमार के साथ। आप सुन रहे हैं एच टी स्मार्टकास्ट और ये है लाइव हिंदुस्तान प्रोडक्शन |

    13: "AAP ने धरने, लड़ने और मुफ्तखोरी में लगा दिए पांच साल"

    13: "AAP ने धरने, लड़ने और मुफ्तखोरी में लगा दिए पांच साल"

    आम आदमी पार्टी ने मंगलवार शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने 46 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे।
    पार्टी ने करावल नगर से दुर्गेश पाठक को टिकट दिया है। पिछली बार इस सीट से कपिल मिश्रा चुनाव जीते थे। इसके अलावा हाल ही में आप से कांग्रेस में शामिल हुईं चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा की सीट पर प्रह्लाद साहनी को उतारा गया है।

    • 18 min
    12: आप’ नेता Somnath Bharti बोले- बवाल चाहे जितना हो, जनता की आवाज उठाते रहेंगे

    12: आप’ नेता Somnath Bharti बोले- बवाल चाहे जितना हो, जनता की आवाज उठाते रहेंगे

    आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि बवाल चाहे जितना भी हो, वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे। ‘आप’ के प्रमुख लोगों में शुमार किए जानेवालों में से एक सोमनाथ भारत ने लाइव हिन्दुस्तान के ‘दिल्ली दंगल’ कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली, सड़क और पानी से लेकर वाई-फाई तक ऐतिहासिक काम किया है। ऐसे में उन्हें जरूर तीसरी बार मालवीय नगर की जनता उन्होंने चुनकर भेजेगी।

    • 31 min
    11: Congress's Tariq Anwar: केजरीवाल ने ‘फ्री कार्ड’ खेलकर दिल्ली वोटरों को लुभाया

    11: Congress's Tariq Anwar: केजरीवाल ने ‘फ्री कार्ड’ खेलकर दिल्ली वोटरों को लुभाया

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि राजधानी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में दिल्ली की केजरीवाल सरकार वोटरों को लुभाने के लिए 'फ्री कार्ड' खेल रही है। लाइव हिन्दुस्तान के ‘दिल्ली दंगल’ कार्यक्रम में बात करते हुए तारिक अनवर ने बताया कि आखिर क्यों इस चुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को उतारने में इतनी देरी कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि वो क्या वजह रही जिसके चलते उन्होंने 19 साल लंबे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का साथ छोड़कर दोबारा कांग्रेस में वापस लौट आए।

    • 22 min
    10: केजरीवाल की विज्ञापन वाली सरकार,‘आप’ रेस में ही नहीं-Sharmistha Mukherjee

    10: केजरीवाल की विज्ञापन वाली सरकार,‘आप’ रेस में ही नहीं-Sharmistha Mukherjee

    कांग्रेस को उम्मीद है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में न सिर्फ जोरदार वापसी करेगी बल्कि जनता उसे दिल्ली के तख्त पर बिठाएगी। लाइव हिन्दुस्तान के ‘दिल्ली दंगल’ कार्यक्रम में दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठ मुखर्जी ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने यह बताया कि आलाकमान की फरमान के बाद उन्होंने दिल्ली चुनाव क्यों नहीं लड़ने का फैसला किया।

    • 13 min
    9: ‘दिल्ली दंगल’ में पूर्व क्रिकेटर Kirti Azad की पत्नी Poonam Azad

    9: ‘दिल्ली दंगल’ में पूर्व क्रिकेटर Kirti Azad की पत्नी Poonam Azad

    इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है, जहां पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। कांग्रेस की तरफ से दिल्ली के संगम विहार से प्रत्याशी के तौर पर उतरीं पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद ने पूरे मुकाबले को खास बना दिया है।
    संगम विहार में पूर्वांचलियों की अच्छी खासी आबादी है। ऐसे में पूनम आजाद लाइव हिन्दुस्तान के कार्यक्रम- ‘दिल्ली दंगल’ में बेबाकी से जवाब देते हुए बताया कि यहां की जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में क्यों वोट करेगी।

    • 11 min
    8: दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal पर क्यों भड़के कांग्रेस नेता Kirti Azad

    8: दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal पर क्यों भड़के कांग्रेस नेता Kirti Azad

    कांग्रेस पार्टी की तरफ से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कीर्ति आजाद को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान के कार्यक्रम ‘चुनावी दंगल’ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लिया।

    • 21 min

Top Podcasts In News

Le journal des outre-mers
franceinfo
Le réveil de l'éco
franceinfo
Political Thinking with Nick Robinson
BBC Radio 4
LEGEND
Guillaume Pley
Journal Afrique
RFI
LMA - Le Monde Aujourd’hui 05h30 TU - Voix de l'Amérique
VOA