21 min.

अंशुल ने मचाया गद‪र‬ Podbharati | पॉडभारती

    • Nieuws

श्रोताओं की शिकायत रही है कि पॉडभारती का रवैया गीत-संगीत और सिनेमा के प्रति बेरूखी का रहा है। हमें पूरा यकीन है कि पॉडभारती के इस अंक में यह शिकायत दूर हो जायेगी। हमारे चतुर्थ अंक में आप सुन सकते है:

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म गदर का अनूठा पॉडिकरण
सिलिकन वैली में रहने वाले 13 साल के बेहद प्रतिभाशाली एनआरआई बालक अंशुल समर से खास बातचीत और
कनाडा की उड़न तस्तरी यानी स्टार ब्लॉगर समीरलाल की एक अलग तरह की प्रतिभा की एक झलक।

एक अपडेट: इस अंक के निर्माण के 12 साल बाद 2019 में मेरी अंशुल से लिंक्डइन पर भेंट हुई। वो अब घनी दाढ़ी वाला 25 वर्षीय युवक है। हर्ष की बात है कि अंशुल को ये इंटरव्यू याद था। अंशुल ने कहा, “हेलो देबाशीष अंकल! वाह, ये तो ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट है। आप मुझे मेरे मिडल स्कूल के दिनों में वापस ले आए, मैंने इसे अपने परिवार को भी भेज दिया। मैं अपनी सीट पर बैठा उस समय किये अपने बड़बोलेपन को सुन रहा हूं, और साथ ही, गहराई से आभारी हूं कि आपने अपने पॉडकास्ट पर 13 साल के बच्चे के लिए समय निकाला। दरअसल आप जैसे लोगों, TiE के मेंटर्स और गेम इंडस्ट्री के अन्य लोगों के प्रोत्साहन के कारण ही मुझे इस पर काम करने का अवसर मिला है। हमने पिछले साल तक अमेज़ॅान पर रसायन विज्ञान के खेल बेचे पर मैंने अब एलीमेंटो के काम को समेट लिया है। हाल ही में मैंने अपनी स्नातक डिग्री पूरी की और एआई हार्डवेयर के क्षेत्र में एक नया काम शुरू किया है।

श्रोताओं की शिकायत रही है कि पॉडभारती का रवैया गीत-संगीत और सिनेमा के प्रति बेरूखी का रहा है। हमें पूरा यकीन है कि पॉडभारती के इस अंक में यह शिकायत दूर हो जायेगी। हमारे चतुर्थ अंक में आप सुन सकते है:

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म गदर का अनूठा पॉडिकरण
सिलिकन वैली में रहने वाले 13 साल के बेहद प्रतिभाशाली एनआरआई बालक अंशुल समर से खास बातचीत और
कनाडा की उड़न तस्तरी यानी स्टार ब्लॉगर समीरलाल की एक अलग तरह की प्रतिभा की एक झलक।

एक अपडेट: इस अंक के निर्माण के 12 साल बाद 2019 में मेरी अंशुल से लिंक्डइन पर भेंट हुई। वो अब घनी दाढ़ी वाला 25 वर्षीय युवक है। हर्ष की बात है कि अंशुल को ये इंटरव्यू याद था। अंशुल ने कहा, “हेलो देबाशीष अंकल! वाह, ये तो ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट है। आप मुझे मेरे मिडल स्कूल के दिनों में वापस ले आए, मैंने इसे अपने परिवार को भी भेज दिया। मैं अपनी सीट पर बैठा उस समय किये अपने बड़बोलेपन को सुन रहा हूं, और साथ ही, गहराई से आभारी हूं कि आपने अपने पॉडकास्ट पर 13 साल के बच्चे के लिए समय निकाला। दरअसल आप जैसे लोगों, TiE के मेंटर्स और गेम इंडस्ट्री के अन्य लोगों के प्रोत्साहन के कारण ही मुझे इस पर काम करने का अवसर मिला है। हमने पिछले साल तक अमेज़ॅान पर रसायन विज्ञान के खेल बेचे पर मैंने अब एलीमेंटो के काम को समेट लिया है। हाल ही में मैंने अपनी स्नातक डिग्री पूरी की और एआई हार्डवेयर के क्षेत्र में एक नया काम शुरू किया है।

21 min.

Top-podcasts in Nieuws

Maarten van Rossem - De Podcast
Tom Jessen en Maarten van Rossem / Streamy Media
NRC Vandaag
NRC
Boekestijn en De Wijk
BNR Nieuwsradio
de Volkskrant Elke Dag
de Volkskrant
De Stemming van Vullings en Van der Wulp
NPO Radio 1 / NOS / EenVandaag
Europa draait door
NPO Radio 1 / VPRO