53 min.

Astro Podcast | Ep 3 Part 2 | Dr.Bihari Lal Sharma Professor & Former HoD Department of Jyotish, Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University (Central University‪)‬ NEXT LEVEL ASTROLOGY

    • Hindoeïsme

👉अगर कोई सच में विद्वान् व्यक्ति है, तपस्वी व्यक्ति है तो वह भ्रमित करने वाली शब्दावली का प्रयोग नहीं करते। लेकिन जिसको ज्ञान ही नहीं है और अपने मन से या यहाँ वहाँ से सुनकर लोगों को बताना शुरू कर दिया उनका हाथ या कुंडली देखना शुरू कर दिया वे लोग तो लोगों को भ्रमित ही करेंगे।
👉मेरे पास एक ज्योतिषी आये थे उनकी उम्र लगभग 65 - 70 वर्ष के लगभग थी। उन्होंने एक उपकरण ख़रीदा और उसको समझने के लिए वे मेरे पास आये। तो मैंने उस उपकरण को देखा और उन्हें बताया कि इससे आपकी नवांश कुंडली निकलेगी। तो उन्होंने मुझसे पूछा कि ये नवांश क्या होता है?
तब मुझे महसूस हुआ कि इन्होंने तो अपना परिचय बहुत बड़े ज्ञाता पंडित के रूप में दिया है लेकिन इन्हें तो कई चीज़ों का ज्ञान ही नहीं है।  और उन्होंने एक बात और कही कि या उपकरण तो सिर्फ दिखाने के लिए है बोलूँगा तो मैं अपने मन से ही, उनकी इस बात ने मुझे बहुत अधिक चौंका दिया। ज्योतिष विज्ञान बहुत विशाल है और इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ है। 

👉अगर कोई सच में विद्वान् व्यक्ति है, तपस्वी व्यक्ति है तो वह भ्रमित करने वाली शब्दावली का प्रयोग नहीं करते। लेकिन जिसको ज्ञान ही नहीं है और अपने मन से या यहाँ वहाँ से सुनकर लोगों को बताना शुरू कर दिया उनका हाथ या कुंडली देखना शुरू कर दिया वे लोग तो लोगों को भ्रमित ही करेंगे।
👉मेरे पास एक ज्योतिषी आये थे उनकी उम्र लगभग 65 - 70 वर्ष के लगभग थी। उन्होंने एक उपकरण ख़रीदा और उसको समझने के लिए वे मेरे पास आये। तो मैंने उस उपकरण को देखा और उन्हें बताया कि इससे आपकी नवांश कुंडली निकलेगी। तो उन्होंने मुझसे पूछा कि ये नवांश क्या होता है?
तब मुझे महसूस हुआ कि इन्होंने तो अपना परिचय बहुत बड़े ज्ञाता पंडित के रूप में दिया है लेकिन इन्हें तो कई चीज़ों का ज्ञान ही नहीं है।  और उन्होंने एक बात और कही कि या उपकरण तो सिर्फ दिखाने के लिए है बोलूँगा तो मैं अपने मन से ही, उनकी इस बात ने मुझे बहुत अधिक चौंका दिया। ज्योतिष विज्ञान बहुत विशाल है और इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ है। 

53 min.