शेख़ हसीना 5 अगस्त, 2024 को भारत में पनाह लेनी पड़ीं. कारण था वो आंदोलन जिसने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया. हसीना के बाद वहां एक अंतरिम सरकार बनी है जो अब शेख़ हसीना पर हत्या और किडनैपिंग जैसे कई संगीन केस चलाना चाहती है. इसलिए ये अंतरिम सरकार कई बार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर चुकी है. लेकिन इस सबके बीच सवाल ये भी दिमाग में आना लाज़मी है कि आखिर ये प्रत्यार्पण क्या चीज़ है जिसके चलते बांग्लादेशी अंतरिम सरकार भारत से ये मांग कर रही है? भारत-बांग्लादेश के बीच इसको लेकर क्या स्टेटस है? और क्या बांग्लादेश भारत को उसकी बात मानने के लिए मजबूर कर सकता है? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में.
Information
- Show
- Channel
- FrequencyUpdated daily
- Published26 December 2024 at 15:54 UTC
- Length5 min
- RatingClean
