3 episodes

मैं प्रो. डा. उषा गौर पेशे से जीव विज्ञान की प्राध्यापक बचपन से ही साहित्य प्रेमी रही । अपने जीवन की इस यात्रा में अनेकों मंजर देखे अनेकों जगह घूमी अनेकानेक अनुभव अर्जित किये तो जाना जीवन कितना अनमोल है और इसके अनुभव अमूल्य इस अमूल्य खजाने को सिर्फ अपने तक सीमित रखना , ईश्वर के प्रति कृतघ्नता होगी । जिस जीवन को पाकर इस योग्य बनी उस जीवन के अनुभवों को साझा करना मेरा नैतिक कर्तव्य है ताकि आने वाली पीढी इससे कुछ सीख ले सके कि जियो तो ऐसे जियो बस इसलिये कलम उठा ली विज्ञान ने

Usha Ki Kalam Se dr usha Gaur

    • Fiction

मैं प्रो. डा. उषा गौर पेशे से जीव विज्ञान की प्राध्यापक बचपन से ही साहित्य प्रेमी रही । अपने जीवन की इस यात्रा में अनेकों मंजर देखे अनेकों जगह घूमी अनेकानेक अनुभव अर्जित किये तो जाना जीवन कितना अनमोल है और इसके अनुभव अमूल्य इस अमूल्य खजाने को सिर्फ अपने तक सीमित रखना , ईश्वर के प्रति कृतघ्नता होगी । जिस जीवन को पाकर इस योग्य बनी उस जीवन के अनुभवों को साझा करना मेरा नैतिक कर्तव्य है ताकि आने वाली पीढी इससे कुछ सीख ले सके कि जियो तो ऐसे जियो बस इसलिये कलम उठा ली विज्ञान ने

    विचित्र किन्तु सत्य

    विचित्र किन्तु सत्य

    कई बार जीवन में कुछ ऐसा घटित होता है जो बिल्कुल अविश्वसनीय लगता है और आपको स्तब्ध कर जाता है । यह घटना मेरे जीवन में घटित सबसे विचित्र घटनाओं में से एक है । इस घटना के रहस्य को मैं आज तक समझ नहीं पायी ।

    • 23 min
    प्यार का संदेश -- एक अंत ऐैसा भी

    प्यार का संदेश -- एक अंत ऐैसा भी

    यह लेख एक सच्चाई पर आधारित है । एक ऐसी दंपति जिसने प्यार। किया शादी की और हनीमून मनाने कोलोरैडो गये ओर फिर वहीं बस गये । वहीं प्रापर्टी खरीद ली 68 साल का साथ 86 व 84 वर्ष की उम्र और एक सपनों। का संसार बसाया । उन्होंने अपने आशियाने का नाम रखा धरती पर स्वर्ग जहां वो। साथ साथ जिये फिर एक परीक्षा की घडी। आई कोलोरैडो के जागलों में। लगी। आग उनके आशियाआने तक पहुंचने लगी सबने उन्हें घर खाली। करने की बहुत जिद। की पर प्यार की मिसाल बनने वाले जोडे ने खुशी खुशी घर से जाने से इंकार कर दिया। आग आयी और उन्हें अपने साथ ले गयी प्यार के दीवाने पूरी जिंदगी साथ। जिये साथ ही इस स्वर्ग को छोड़ अगले स्वर्ग की ओर रवाना हो गये और दे गये एक प्यार का संदेश। रोमियों जूलियट, शींरी फ़रहाद के बाद 20 वीं सदी में हिलमैन दंपति। प्यार की एक मिसाल

    • 2 min
    सच्चाई का स्वाद

    सच्चाई का स्वाद

    बिलासपुर शहर के गोंडपारा में एक रबडी वाले बाबा भारतीय संस्कृति की अमूल्य पहचान लिये सबके हृदय में आज भी वास करते हैं । यह लेख बाबा के अनन्य गुणों का बखान करने के साथ उनकी सादगी उनकी कर्मठता उनके स्वाभिमानी व्यक्तित्व को दर्शाता है । हमारे जीवन में अनेकों किस्से घटित होते हैं अनेकों असाधारण व्यक्तित्व के धनी हमारे व्यक्तित्व को अनजाने ही प्रभावित कर जाते हैं और हमें पता ही नहीं चलता । रबडी वाले बाबा भी उन अनेकानेक लोगों में से एक हैं जो सीधे सादे ब्राम्हण पंडित थे । सफेद दाढी मूंछें सफेद लंबे बाल और सफेद धोती धारण करने। वाले बाबा हमें भगवान जैसे ही लगते थे । बाबा आजीविका चलाने के लिये रबडी बेचते थे । मंदिर में रोज सुबह शाम पूजा करते थे । शाम को अपने ही हाथों से बनायी हुई रबडी लेकर बेचने निकल पडते थे । आवाज लगाते थे ताजी रबडी बासी पेडे।

    • 1 min

Top Podcasts In Fiction

Phoebe Reads a Mystery
Vox Media Podcast Network
Love Story Hindi Odia (Sitanshu Satapathy)
Sitanshu Satapathy
Mysteries at Midnight - Mystery Stories read in the soothing style of a bedtime story
Sleep Cove
Horror Nights With Amit Deondi : Hindi Horror Stories every Friday
Audio Pitara by Channel176 Productions
The Archers
BBC Radio 4
Drama of the Week
BBC Radio 4