3 min

Social harmony  Chapter 1 Poetry session #Helplesslaborers who need help‪.‬ Pranshu Nema_श्रीधर

    • Personal Journals

आज पूरा देश कोरोनावायरस के कहर से गुजर रहा है।
इसमें बहुत लोगों की नौकरियां जा चुकी है । कई लोग बेघर हो चुके हैं। सबसे ज्यादा नुकसान गरीब मजदूर भाइयों का हुआ है। जो आज भी कई किलोमीटर चल कर अपनी मंजिल पर पहुंच रहे हैं।
उनका यह सफर बहुत ही पीड़ादायक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। जिस की परिकल्पना करना संभव नहीं। क्योंकि सरकार की आधी अधूरी नीति उन्हें लगभग लगभग तोड़ चुकी है। ना उनके पास काम है और ना ही रहने के लिए घर और खाने के लिए खाना है। इन्हीं सारी बातों पर चर्चा की है मैंने इसमें और एक कविता के माध्यम से से दर्शाने का प्रयास भी किया है।
Followers on. https://twitter.com/pranshu_nema?s=08. https://www.facebook.com/pranshunema18/. My blog https://thepranshunema.wordpress.com/

आज पूरा देश कोरोनावायरस के कहर से गुजर रहा है।
इसमें बहुत लोगों की नौकरियां जा चुकी है । कई लोग बेघर हो चुके हैं। सबसे ज्यादा नुकसान गरीब मजदूर भाइयों का हुआ है। जो आज भी कई किलोमीटर चल कर अपनी मंजिल पर पहुंच रहे हैं।
उनका यह सफर बहुत ही पीड़ादायक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। जिस की परिकल्पना करना संभव नहीं। क्योंकि सरकार की आधी अधूरी नीति उन्हें लगभग लगभग तोड़ चुकी है। ना उनके पास काम है और ना ही रहने के लिए घर और खाने के लिए खाना है। इन्हीं सारी बातों पर चर्चा की है मैंने इसमें और एक कविता के माध्यम से से दर्शाने का प्रयास भी किया है।
Followers on. https://twitter.com/pranshu_nema?s=08. https://www.facebook.com/pranshunema18/. My blog https://thepranshunema.wordpress.com/

3 min