53 min

Apps और सोशल मीडिया पर दिल खोल कर रख देते है तो सावधान हो जाइये: सबका मालिक Tech | Ep 166 Sabka Maalik Tech

    • Technology

हम दिनभर में ना जाने कितने Apps का इस्तेमाल करते है. हमारे फोन में सोशल मीडिया, ग्रोसरी, ऑनलाइन शॉपिंग, गेम्स, बैंकिंग जैसे तरह तरह के Apps हमारे फोन में है जिनके बिना अब हमारी जिंदगी असंभव सी लगती है. इन सभी Apps को हम अपनी लोकेशन, ऑडियो, फोटो लाइब्रेरी, कॉल लॉग्स जैसे सभी परमिशन देते है. सोशल मीडिया पर भी हम दिल खोल कर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते है. लेकिन इन सभी Apps पर हमारा डेटा कितना सुरक्षित है? Asus ROG 8 Pro, Nothing Ear (a) और Portronics Freedom Fold 3, इन डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है. सुनिए इन टॉपिक्स पर आपके काम की बातचीत सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.

हम दिनभर में ना जाने कितने Apps का इस्तेमाल करते है. हमारे फोन में सोशल मीडिया, ग्रोसरी, ऑनलाइन शॉपिंग, गेम्स, बैंकिंग जैसे तरह तरह के Apps हमारे फोन में है जिनके बिना अब हमारी जिंदगी असंभव सी लगती है. इन सभी Apps को हम अपनी लोकेशन, ऑडियो, फोटो लाइब्रेरी, कॉल लॉग्स जैसे सभी परमिशन देते है. सोशल मीडिया पर भी हम दिल खोल कर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते है. लेकिन इन सभी Apps पर हमारा डेटा कितना सुरक्षित है? Asus ROG 8 Pro, Nothing Ear (a) और Portronics Freedom Fold 3, इन डिवाइस का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है. सुनिए इन टॉपिक्स पर आपके काम की बातचीत सबका मालिक Tech के इस एपिसोड में.

53 min

Top Podcasts In Technology

CISSP Cyber Training Podcast - CISSP Training Program
Shon Gerber, vCISO, CISSP, Cybersecurity Consultant and Entrepreneur
نحو المستقبل
Sky News سكاي نيوز عربية
Khlabez Digital
Alya Hakim
NEJM AI Grand Rounds
NEJM Group
The AI Daily Brief (Formerly The AI Breakdown): Artificial Intelligence News and Analysis
Nathaniel Whittemore
Apple Events (video)
Apple