27 min

Words can change your life Life is a learning

    • Självhjälp

ये शब्द बहुत कुछ कहते है,
कभी मुखर कभी मौन रहते
है। कभी अनायास हस देते है,
कभी भर के मोती पिरोते है।
ये शब्द बहुत कुछ कहते है
इस मोती की माला मे गैर भी अपने हो जाते है,
गर संग मिले हो काटे तो,अपनो का खून बहाते है
ये शब्द बहुत कुछ कहते है ।
कर्मो का योग बना शब्दो से,
जीवन का भोग भी शब्द ही है,
मोक्ष दिला दे शब्द यही,तो जीवन का भार भी शब्द ही है
।शब्दो से बनी कुरीति यहाँ,तो गीता पुराण भी शब्द ही है।
लो आज ये सौगंध उठाते है,इनका मान करेंगे सदा
न दूषित होने देंगे इन्हे, इनका सम्मान करेंगे सदा ।
   
                                      अखिलेश भास्कर

ये शब्द बहुत कुछ कहते है,
कभी मुखर कभी मौन रहते
है। कभी अनायास हस देते है,
कभी भर के मोती पिरोते है।
ये शब्द बहुत कुछ कहते है
इस मोती की माला मे गैर भी अपने हो जाते है,
गर संग मिले हो काटे तो,अपनो का खून बहाते है
ये शब्द बहुत कुछ कहते है ।
कर्मो का योग बना शब्दो से,
जीवन का भोग भी शब्द ही है,
मोक्ष दिला दे शब्द यही,तो जीवन का भार भी शब्द ही है
।शब्दो से बनी कुरीति यहाँ,तो गीता पुराण भी शब्द ही है।
लो आज ये सौगंध उठाते है,इनका मान करेंगे सदा
न दूषित होने देंगे इन्हे, इनका सम्मान करेंगे सदा ।
   
                                      अखिलेश भास्कर

27 min