4 min

Success Books (1) Science of effective communication (2) Think and grow Rich (3) Tools of toys (4‪)‬ Original Podcast

    • Life Sciences

साइंस ऑफ इफेक्टिव कम्युनिकेशन

शब्द नहीं लहजा ही मूलभूत संदेश देता है।

समस्त मानवीय भाव लगने से व्यक्त होते हैं। शब्द नहीं बल्कि टोन ही मूलभूत संदेश होती है। टोन को अवसर नजरअंदाज कर दिया जाता। है। बच्चों को यह तो सिखाया जाता है कि शब्दों को सही बोलना चाहिए परंतु उन्हें यह नहीं सिखाया जाता कि शब्दों को उत्साहपूर्वक सही टोन में बोलना चाहिए।

विंक एंड जो रिच

बचत और मेहनत से मिलेंगे कमाई मौके

अपनी कमाई के दायरे में रहकर जीना और बचत के लिए अपने आपको अनुशासित करने की आपकी काबिलियत ही आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाता है। अगर आप मोहनत और बचत के जरिए पूंजी एकत्रित करेंगे तो ये आपकी जिंदगी में और ज्यादा कमाने और ज्यादा बचाने के मौके लाएगी।

टूल्स ऑफ टायटन्स

जो पद चाहते हैं पोषाक उसके अनुरूप ही पहनिए शोध बताते हैं कि अच्छे कपड़े पहनेंगे तो लोग आपको सुनेंगे। आप कैसे दिखते हैं और कैसा काम करते हैं के बीच तालमेल होने से आपको सफलता मिल सकती है। पोषाक पहले 90 सेकंड में बड़ी भूमिका

निभाती है। पोषाक का इस्तेमाल अपने व्यक्तित्व को स्टाइल के साथ पेश करने के लिए करना चाहिए।

सफलता चाहते हैं, तो निराशा हावी ना हो

फर्क इस बात से नहीं पड़ता कि आप कितनी जोर से गिरते है, क इससे पड़ता है कि कितनी जल्दी और ताकत से उठ खड़े होते हैं। आपकी जिंदगी और काम में कामयाबी का पूर्व संकेत इससे मिलता है कि आप निराशा का कैसे सामना करते हैं। क्या उसे हावी होने देगे या दूसरों पर आरोप लगाकर गुरुवारी है।

साइंस ऑफ इफेक्टिव कम्युनिकेशन

शब्द नहीं लहजा ही मूलभूत संदेश देता है।

समस्त मानवीय भाव लगने से व्यक्त होते हैं। शब्द नहीं बल्कि टोन ही मूलभूत संदेश होती है। टोन को अवसर नजरअंदाज कर दिया जाता। है। बच्चों को यह तो सिखाया जाता है कि शब्दों को सही बोलना चाहिए परंतु उन्हें यह नहीं सिखाया जाता कि शब्दों को उत्साहपूर्वक सही टोन में बोलना चाहिए।

विंक एंड जो रिच

बचत और मेहनत से मिलेंगे कमाई मौके

अपनी कमाई के दायरे में रहकर जीना और बचत के लिए अपने आपको अनुशासित करने की आपकी काबिलियत ही आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाता है। अगर आप मोहनत और बचत के जरिए पूंजी एकत्रित करेंगे तो ये आपकी जिंदगी में और ज्यादा कमाने और ज्यादा बचाने के मौके लाएगी।

टूल्स ऑफ टायटन्स

जो पद चाहते हैं पोषाक उसके अनुरूप ही पहनिए शोध बताते हैं कि अच्छे कपड़े पहनेंगे तो लोग आपको सुनेंगे। आप कैसे दिखते हैं और कैसा काम करते हैं के बीच तालमेल होने से आपको सफलता मिल सकती है। पोषाक पहले 90 सेकंड में बड़ी भूमिका

निभाती है। पोषाक का इस्तेमाल अपने व्यक्तित्व को स्टाइल के साथ पेश करने के लिए करना चाहिए।

सफलता चाहते हैं, तो निराशा हावी ना हो

फर्क इस बात से नहीं पड़ता कि आप कितनी जोर से गिरते है, क इससे पड़ता है कि कितनी जल्दी और ताकत से उठ खड़े होते हैं। आपकी जिंदगी और काम में कामयाबी का पूर्व संकेत इससे मिलता है कि आप निराशा का कैसे सामना करते हैं। क्या उसे हावी होने देगे या दूसरों पर आरोप लगाकर गुरुवारी है।

4 min