6 episodes

कुछ चिट्ठियां लिखी तो गईं, लेकिन पोस्ट नहीं की गईं। वो चिट्ठियां किसी मेज़ की दराज़ में पड़े पुराने काग़ज़ों के बीच कहीं दबी रह गईं। या फिर किसी किताब के बीच पुराने सूख चुके फूल की भाँति सुशोभित हो गईं या किसी पर्स में चार तहों में सिमट कर रह गईं। वो सारे ख़याल बैरंग चिट्ठी हो गए। ये वही बैरंग चिट्ठियां हैं। ये चिट्ठियां सम्वाद हैं। बीते हुए कल से। आने वाले कल से। ये चिट्ठियां बात करने का ज़रिया हैं।अपने आप से। ये साधन हैं, ख़ुद तक पहुँचने का। अपने भीतर झाँकने का।

गुमशुदा चिट्ठियां Gumshuda Chitthiyan विकास

    • Fiction

कुछ चिट्ठियां लिखी तो गईं, लेकिन पोस्ट नहीं की गईं। वो चिट्ठियां किसी मेज़ की दराज़ में पड़े पुराने काग़ज़ों के बीच कहीं दबी रह गईं। या फिर किसी किताब के बीच पुराने सूख चुके फूल की भाँति सुशोभित हो गईं या किसी पर्स में चार तहों में सिमट कर रह गईं। वो सारे ख़याल बैरंग चिट्ठी हो गए। ये वही बैरंग चिट्ठियां हैं। ये चिट्ठियां सम्वाद हैं। बीते हुए कल से। आने वाले कल से। ये चिट्ठियां बात करने का ज़रिया हैं।अपने आप से। ये साधन हैं, ख़ुद तक पहुँचने का। अपने भीतर झाँकने का।

    बातें, दिल से, दिल की Baaten, Dil se, Dil Ki

    बातें, दिल से, दिल की Baaten, Dil se, Dil Ki

    लंबा समय हुआ। बात नहीं हुई। इधर, चिट्ठी भी नहीं लिख पाया तुम्हें। कुछ जीवन की उलझनें रहीं और कुछ दफ़्तरी कामों की। बात नहीं हुई। तुमने भी नहीं की। ये जानते हुए भी कि तुम्हारी बातें, मेरी उलझनों की कंघी हैं। सब सुलझा देती हैं। लेकिन सब उलझता गया। बात हो जाती तो अच्छा होता। बात करने से ही बात बनती है। लेकिन ज़रा अपने आसपास नज़र घुमाओ। जाओ अपनी फ्रेंड लिस्ट में। और देखो, वहाँ कितने लोग हैं, जिनसे हम बात कर सकते हैं। सच्चाई तो ये है कि दोस्तों की लिस्ट नहीं होती। ये हमारा दुर्भाग्य है कि हम इस बात को समझ नहीं पाते। थोड़ा-सा और सोचो। सोचो कि तुम्हारे आसपास कितने लोग हैं, जिससे बात की जा सकती है। बात करना क्या है? अपने सुख-दुःख को बाँटना ही तो बात करना है। और बाँटना क्या है? सिवाय अपनी अंतरंगता की परिधि में किसी को शामिल करने के सिवा। इसीलिए बात करने के लिए प्रेम और समर्पण से लबरेज एक दिल चाहिए। आत्मीयता चाहिए।

    • 6 min
    मृत्यु की ओर Towards Demise

    मृत्यु की ओर Towards Demise

    शब्दों में नाद का न रहना मृत्यु का सूचक है। संभवतः मैं मृत्यु की ओर अग्रसर हूं। वो मुझमें जान फूँकने की नाकाम-सी कोशिश कर लेती है। मुझे लिखने को उकसाते हुए। वो पूछती है, मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकती हूँ। मैं कहता हूँ, संभवतः कुछ नहीं। उसे कौन समझाए कि मुर्दा मन भी भला, कुछ लिख पाया है कभी। कोई किसी के लिए कुछ नहीं कर सकता। जो करना होता है, ख़ुद ही करना होता है। मैं समुद्र के सम्मुख खड़े उसी पेड़ की तरह हो गया हूँ, जिसमें अब सिर्फ़ एक ढांचा मात्र बचा है। ये बारिशें इस पेड़ पर नई कोंपलें लाने में कामयाब न हो पाईं। न जाने कैसे खालीपन से भरा है इस पेड़ की टहनियों के बीच का रिक्त स्थान कि अपनी ही पत्तियों के लिए स्थान नहीं है। वो फूल, वो पत्तियां ही इस वृक्ष का नाद हैं। उनकी अनुपस्थिति में लोग इसे मृत कहते हैं। एक मरा हुआ पेड़। शब्दों में नाद की अनुपस्थिति, आत्मा में मृत्यु की उपस्थिति है। और खलील जिब्रान कह गए हैं, कवि की मौत ही उसका जीवन है।

    • 5 min
    राहत इंदौरीः महबूब शायर

    राहत इंदौरीः महबूब शायर

    उस शाम सूरज डूबने के साथ ही उसके लिए हिंदुस्तान का दिल डूबने लगा। हर तरफ़ उसे उसी के अशआरों में ख़िराजे अक़ीदत पेश की जा रही है। लेकिन मन है कि मानता ही नहीं, तुम नहीं हो। तुम हो। यहीं कहीं हो। और मैं जानता हूं कि तुम इसे सुन रहे हो:

    ओ मेरे महबूब शायर,

    कैसे लिखूं। बहुत मुश्किल है। और तुम कितना पहले लिख गएः

    ये हादसा तो एक रोज़ गुज़रने वाला था

    मैं बच भी जाता तो एक रोज़ मरने वाला था

    दुनिया पूछ रही है, अब कौन उठाएगा आसमान की तरफ़ हाथ और दमख़म के साथ बेख़ौफ़ होकर कहेगाः

    सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में,

    किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े है....

    • 6 min
    रह जाता कोई अर्थ नहीं

    रह जाता कोई अर्थ नहीं

    बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता। रह जाती हैं तो बस उस समय की बातें-यादें। अच्छी-बुरी। सुख-दुःख। हम कहते हैं कि दुःख है, इसीलिए सुख का अस्तित्व है। बिना दुःख के सुख की पहचान कहां हो पाती है। ये सब कहने की बातें हैं। क्योंकि जब दुःख का अतिरेक हो जाता है तो सुख का सुख भी नहीं मिल पाता है। हम अक्सर इस अवस्था से गुज़रते हैं कि किसी को कुछ भी कह देते हैं। कहते रहते हैं। बाद में फिर अफ़सोस जताते हैं। ऐसा बार-बार होना निश्चित रूप से अच्छा नहीं होता। इस बारे में रामधारी सिंह दिनकर ने कितनी ही बातों से समझाने का प्रयास किया है। हो सकता है कि बचपन में आपने यह कविता पढ़ी हो, सुनी हो। लेकिन इसे पुनः पुनः सुनना एहसास दिलाता है कि दुख-विषाद में डूबे व्यक्ति का सुख के समंदर में गोते लगाना इतना आसां नहीं होता। मेरे मन को ये दो पंक्तियां विशेष रूप से भाती हैं- 

    छोटी-छोटी खुशियों के क्षण, निकले जाते हैं रोज़ जहाँ,

    फिर सुख की नित्य प्रतीक्षा का, रह जाता कोई अर्थ नहीं।

    मन कटुवाणी से आहत हो, भीतर तक छलनी हो जाये,

    फिर बाद कहे प्रिय वचनों का, रह जाता कोई अर्थ नहीं।

    • 2 min
    लौटने की जगह

    लौटने की जगह

    आज फोन के गलियारे से गुज़र रहा था। इस गलियारे में चलने लगा तो चलते-चलते दो साल पीछे चला गया। लौट गया अपने उन्हीं प्यारे दिनों में... ज़िन्दगी में ये गलियारा ही तो ऐसी जगह है, जहाँ हम लौट सकते हैं। वरना लौटने की कितनी जगहें बची हैं हमारे पास। कुँवर नारायण कह गए हैं कि अबकी अगर लौटा तो पूर्णतर लौटूँगा। लेकिन हम कहाँ हो पाते हैं पूर्णतर। हर बीतते दिन के साथ थोड़ा-थोड़ा सा कुछ रिसता जाता है। छूटता जाता है। रिसने के इस क्रम में वही सब रिसता है, छूटता है, जो हमें पूर्णतर बनाने के लिए ज़रूरी है। न हम पूर्णतर हो पाते हैं, और न ही लौट पाते हैं। फिर भी मैं उन्हीं पूर्णतर लम्हों की चाहत में इस गलियारे में भटकता रहता हूँ। टहलता रहता हूँ। कल यूँ ही टहलते-टहलते चाय के उस कप तक पहुँच गया, जो उस जगह, उस पॉइंट पर हमारी आख़िरी चाय थी। जैसे वह चाय का पॉइंट नहीं, हम दोनों का केंद्र बिंदु था। उसी केंद्र से बनता था चाय का एक वृत्त और हम दोनों थे उसकी आधी-आधी त्रिज्या। दो त्रिज्याएं मिलकर व्यास बनाती हैं। हम दोनों उस चाय का व्यास थे।

    • 3 min
    क्योंकि सबसे सुंदर चिट्ठियां प्रेम में ही लिखी गईं

    क्योंकि सबसे सुंदर चिट्ठियां प्रेम में ही लिखी गईं

    आप जो बातें कह नहीं सकते, चिट्ठी में लिख देते हैं। एक छोटी-सी चिट्ठी बड़ी से बड़ी दूरियां मिटा देती है। एक समय था जब प्रणय निवेदन का सबसे प्रभावी माध्यम ये चिट्ठी ही हुआ करती थी। सदियों पुराना इतिहास है चिट्ठियों का।

    सैम्युअल रिचर्डसन के पामेला में और क्या है, सिवाय चिट्ठियों के, जिसे पहले उपन्यास का आख्यान माना गया है। इसमें एक बिटिया की अपने माता-पिता को लिखी चिट्ठियां ही तो हैं। नेहरू की इंदिरा को लिखी चिट्ठियां आज भी पढ़ी जाती हैं। जेन ऑस्टिन के Persuasion के कैप्टन फ्रेडरिक वेंटवर्थ का लव नोट और क्या है? फ्रांज़ कापुस को लिखे रिल्के के पत्र तो लोग खोज-खोजकर पढ़ते हैं। निर्मल वर्मा के लिखे पत्रों में कितना कुछ मिलता है। अमृता और इमरोज़ के ख़तों में क्या है? टीएस इलियट ने क्लाइव बेलन को पोस्टकार्ड क्यों लिखा था? इन सबके पीछे क्या है? सिवाय प्रेम के। और वो पहली चिट्ठी जब कलेजे का टुकड़ा घर से पहली बार बाहर निकला था, दूसरे शहर गया था, पढ़ने। और वहां से लिखी थी उसने पहली चिट्ठी माँ को, पापा को। उसके बड़े भाई ने भेजा था ख़त और लिखा था, किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तो लिखना।

    • 3 min

Top Podcasts In Fiction

The Adventure Zone
The McElroys
The NoSleep Podcast
Creative Reason Media Inc.
Table Read
Manifest Media / Realm
The Sleepy Bookshelf
Slumber Studios
Discovering Dad
GZM Shows
پادکست رخ
Rokh Podcast