48 min

मॉर्निंग शो: ‘मुफ्त’ की घोषणाओं और ‘कभी न पूरे होने वाले’ चुनावी वादों पर क्या सोचता है मध्य प्र‪द‬ Newslaundry Conversations

    • Actualités

न्यूज़लॉन्ड्री की टीम मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कवरेज के लिए ग्राउंड पर है. हर बार की तरह इस बार भी टीम "मॉर्निंग शो" के जरिए विभिन्न वर्गों के बीच जाकर उनकी राय जान रही है. मॉर्निंग शो के इस एपिसोड में हमारी टीम ने राज्य के ताजा चुनावी मुद्दों को लेकर युवाओं से बातचीत की. इसके लिए हमारी टीम भोपाल में स्थित जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी परिसर पहुंची. 
इस दौरान छात्र-छात्राओं से विभिन्ना पार्टियों द्वारा ‘मुफ्त में सुविधाएं और सेवाएं दी जाने की घोषणाओं समेत चुनावी वादों पर खुलकर चर्चा की. 
कभी ना पूरे हो पाने वाले पार्टियों के चुनावी वादों, लोकतंत्र में बदलाव, बढ़ती बेरोजगारी आदि मुद्दों के के अलावा पिछले पांच वर्षों में शिवराज सिंह की उपलब्धियों पर भी युवाओं की राय जानी. साथ ही आरक्षण और जाति के मुद्दे पर भी उनसे बात की. 
बातचीत के दौरान महिला सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुख रहा. हमारी टीम ने ये भी जानने की कोशिश की कि आखिर आरक्षण का आज के समय में युवाओं खासकर विद्यार्थियों के जीवन में क्या महत्व है और महिला सशक्तिकरण संबंधी सरकारी योजनाओं को छात्राएं किस नजरिए से देखती हैं. 
इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ये पूरी बातचीत.



Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.

न्यूज़लॉन्ड्री की टीम मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कवरेज के लिए ग्राउंड पर है. हर बार की तरह इस बार भी टीम "मॉर्निंग शो" के जरिए विभिन्न वर्गों के बीच जाकर उनकी राय जान रही है. मॉर्निंग शो के इस एपिसोड में हमारी टीम ने राज्य के ताजा चुनावी मुद्दों को लेकर युवाओं से बातचीत की. इसके लिए हमारी टीम भोपाल में स्थित जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी परिसर पहुंची. 
इस दौरान छात्र-छात्राओं से विभिन्ना पार्टियों द्वारा ‘मुफ्त में सुविधाएं और सेवाएं दी जाने की घोषणाओं समेत चुनावी वादों पर खुलकर चर्चा की. 
कभी ना पूरे हो पाने वाले पार्टियों के चुनावी वादों, लोकतंत्र में बदलाव, बढ़ती बेरोजगारी आदि मुद्दों के के अलावा पिछले पांच वर्षों में शिवराज सिंह की उपलब्धियों पर भी युवाओं की राय जानी. साथ ही आरक्षण और जाति के मुद्दे पर भी उनसे बात की. 
बातचीत के दौरान महिला सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुख रहा. हमारी टीम ने ये भी जानने की कोशिश की कि आखिर आरक्षण का आज के समय में युवाओं खासकर विद्यार्थियों के जीवन में क्या महत्व है और महिला सशक्तिकरण संबंधी सरकारी योजनाओं को छात्राएं किस नजरिए से देखती हैं. 
इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ये पूरी बातचीत.



Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.

48 min

Classement des podcasts dans Actualités

LEGEND
Guillaume Pley
Les actus du jour - Hugo Décrypte
Hugo Décrypte
Les Grosses Têtes
RTL
L’Heure du Monde
Le Monde
C dans l'air
France Télévisions
Les Actus Pop - HugoDécrypte
HugoDécrypte

Plus par Newslaundry.com

NL Hafta
Newslaundry.com
NL Charcha
Newslaundry.com
The Awful & Awesome Entertainment Wrap
Newslaundry.com
Daily Dose
Newslaundry.com
Let's Talk About
Newslaundry .com
Highway On My Podcast
Newslaundry.com