1 min

Unwoman | Short Review | Sajeev Sarathie Film Ki Baat 2.0

    • Film Reviews

सेक्सुअल माइनोरिटीज जिसमें LGBTQ समुदाय के लोग आते हैं उजपर इन दिनों बात तो खूब हो रही है खासकर वेब सीरीज में मगर एक दो जगहों को छोड़कर बाकी सबमें बहुत संवेदनशील तरीके से उनका चित्रांकन देखने को नहीं मिला और अधिकतर ये भी देखा गया है इस समुदाय के किरदारों को शहर की पृष्ठभूमि वाले ही दिखाया जाता रहा है। यहां मैं आपका ध्यान एक ऐसी फिल्म की तरफ ले जाना चाहूंगा जो एक ट्रांस सेक्स इंसान की कहानी को न सिर्फ बेहद संवेदनशील अंदाज में प्रस्तुत करती है बल्कि शहर से दूर राजस्थान के एक रिमोट गांव में लोग किस तरह इस समुदाय को देखते हैं इस पर भी बात करती है। ये फिल्म है गुंजन गोयल द्वारा निर्मित और एडिटेड Unwoman.

तारीफ करनी पड़ेगी निर्देशिका पल्लवी रॉय की जिन्होंने मात्र तीन किरदारों को साथ लेकर एक संवेदनशील सब्जेक्ट पर बेहतरीन फिल्म बनाई है, कैमरा और संगीत भी विशेष तारीफ के हकदार हैं। कहानी काफी सच्ची सी लगती है, और अपने प्रमुख मुद्दे के साथ साथ कन्या भ्रूण हत्या और मानव तस्करी जैसे विषयों को भी हाइलाइट करती चलती है, विशेषकर फिल्म का क्लाइमैक्स शॉट अविस्मरणीय है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो बाजी मारी है नेगेटिव रोल में भगवान तिवारी ने, बहुत ही कमाल काम किया है। संवारी के रोल में कनक गर्ग ने अपना सबकुछ झोंक दिया है विशेषकर क्लाइमैक्स सीन में उनके एक्सप्रेशन बहुत कुछ कह जाते हैं,  सार्थक नरूला  ने भी अपने किरदार के साथ भरपूर न्याय किया है। कुल मिलाकर Unwoman एक अच्छी देखने लायक फिल्म है जो अब जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।

#pallaviroy#shakilrehankhan#abhayrustumsapori#gunjangoel#BhagwanTiwari#kanakgarg#sarthaknarula#lgbtqia#transwoman#UNWomen#lgbtqcommunity

सेक्सुअल माइनोरिटीज जिसमें LGBTQ समुदाय के लोग आते हैं उजपर इन दिनों बात तो खूब हो रही है खासकर वेब सीरीज में मगर एक दो जगहों को छोड़कर बाकी सबमें बहुत संवेदनशील तरीके से उनका चित्रांकन देखने को नहीं मिला और अधिकतर ये भी देखा गया है इस समुदाय के किरदारों को शहर की पृष्ठभूमि वाले ही दिखाया जाता रहा है। यहां मैं आपका ध्यान एक ऐसी फिल्म की तरफ ले जाना चाहूंगा जो एक ट्रांस सेक्स इंसान की कहानी को न सिर्फ बेहद संवेदनशील अंदाज में प्रस्तुत करती है बल्कि शहर से दूर राजस्थान के एक रिमोट गांव में लोग किस तरह इस समुदाय को देखते हैं इस पर भी बात करती है। ये फिल्म है गुंजन गोयल द्वारा निर्मित और एडिटेड Unwoman.

तारीफ करनी पड़ेगी निर्देशिका पल्लवी रॉय की जिन्होंने मात्र तीन किरदारों को साथ लेकर एक संवेदनशील सब्जेक्ट पर बेहतरीन फिल्म बनाई है, कैमरा और संगीत भी विशेष तारीफ के हकदार हैं। कहानी काफी सच्ची सी लगती है, और अपने प्रमुख मुद्दे के साथ साथ कन्या भ्रूण हत्या और मानव तस्करी जैसे विषयों को भी हाइलाइट करती चलती है, विशेषकर फिल्म का क्लाइमैक्स शॉट अविस्मरणीय है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो बाजी मारी है नेगेटिव रोल में भगवान तिवारी ने, बहुत ही कमाल काम किया है। संवारी के रोल में कनक गर्ग ने अपना सबकुछ झोंक दिया है विशेषकर क्लाइमैक्स सीन में उनके एक्सप्रेशन बहुत कुछ कह जाते हैं,  सार्थक नरूला  ने भी अपने किरदार के साथ भरपूर न्याय किया है। कुल मिलाकर Unwoman एक अच्छी देखने लायक फिल्म है जो अब जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।

#pallaviroy#shakilrehankhan#abhayrustumsapori#gunjangoel#BhagwanTiwari#kanakgarg#sarthaknarula#lgbtqia#transwoman#UNWomen#lgbtqcommunity

1 min