MBNews

R1 News
MBNews Podcast

All over India

  1. 20/02/2021

    22 से 27 फरवरी तक डाकघर रोहतास प्रमंडल नवीन खाताओ को खोलने का चलाएगा विशेष अभियान

    22 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक नवीन खाताओ को खोलने के लिए रोहतास प्रमंडल चलाएगा विशेष अभियान रोहतास डाक अधीक्षक बिभूति शरण पाठक ने बताया कि वित्तीय वर्ष के समापन मे मात्र डेढ़ माह शेष रह गया है एवं इस वित्तीय वर्ष मे रोहतास प्रमंडल ने 95 % टारगेट को पूरा कर लिया है | इसके लिए श्री पाठक ने अपने सभी डाक कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन किया | आगे उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा फाइव स्टार विलेज व ज्यादा का वादा खाताओ को खोलने के लिए निमित्त है जिसका लक्ष्य लोगो को वित्तीय साक्षरता, आत्मस्वालम्बन एवं आर्थिक स्वतंत्रता को प्रदान करना है | प्रत्येक माह एक रुपय देकर और वर्ष मे 12 रूपए देकर अगर व्यक्ति को 2 लाख का बीमा मिल जाये तो कौन तैयार नहीं होगा | 22 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक नवीन खाताओ को खोलने का विशेष ड्राइव कि शुरुआत किया गया है जिसके तहत एस.बी, आर.डी,टी.डी, एम.आई. एस,पी.पी.फ,सुकन्या,सीनियर सिटीजन का ख़ाता खुलवाने का का सुनहरा अवसर है| बचत मुहीम ही आपके जीवन को सवार देगा और एक स्वस्थ एवं आधुनिक जीवनशैली प्रदान करेगा | विश्वशनीय के सम्बन्ध मे कुछ कहना ही नहीं है क्योकि भारत सरकार का भरोसा है | आगे बताते चले कि पूर्व मे चले अभियान मे रोहतास प्रमंडल द्वारा 55000 से ज्यादा खाता खोला गया जिसमे 5000 से ज्यादा सिर्फ सुकन्या ख़ाता है| पूर्व के अभियान मे भी लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था | इस सम्बन्ध मे डाक अधीक्षक श्री पाठक ने अपने डाक कर्मियों के साथ विगत शुक्रवार को मीटिंग कि जिसमे प्रधान डाकघर के डाकपाल बिनोद राय, कार्यालय सहायक आनंद प्रकाश व अन्य थे |

    2 min

About

All over India

To listen to explicit episodes, sign in.

Stay up to date with this show

Sign in or sign up to follow shows, save episodes and get the latest updates.

Select a country or region

Africa, Middle East, and India

Asia Pacific

Europe

Latin America and the Caribbean

The United States and Canada