1 episode

विद्युत करेन्ट की चपेट से युवक की मौत
------------
रामपुर मथुरा सीतापुर---
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अभनापुर के गोण्डा देवरिया निवासी दीपक सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह की बीती रात विद्युत करेण्ट लगने से मौत हो गयी। आपको बता दें कि बीती रात कुछ आवारा पशु दीपक के खेत को नुकसान पहुंचा रहे थे। उन्हें भागने के लिए ज्यों ही दीपक अपने घर ने निकला कि घर के बाहर छप्पर से लटकते हुए बिजली के नँगे तार ने दीपक को मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने आनन फानन में दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मथुरा लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने यह सूचना पुलिस को भी दी । मौके पहुँचे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

Rakesh dihuwa Rakesh Dihuwa

    • News

विद्युत करेन्ट की चपेट से युवक की मौत
------------
रामपुर मथुरा सीतापुर---
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अभनापुर के गोण्डा देवरिया निवासी दीपक सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह की बीती रात विद्युत करेण्ट लगने से मौत हो गयी। आपको बता दें कि बीती रात कुछ आवारा पशु दीपक के खेत को नुकसान पहुंचा रहे थे। उन्हें भागने के लिए ज्यों ही दीपक अपने घर ने निकला कि घर के बाहर छप्पर से लटकते हुए बिजली के नँगे तार ने दीपक को मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने आनन फानन में दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मथुरा लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने यह सूचना पुलिस को भी दी । मौके पहुँचे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

    विद्युत करेन्ट की चपेट से युवक की मौत ------------ रामपुर मथुरा सीतापुर--- थाना क्षेत्र की ग्राम पंच

    विद्युत करेन्ट की चपेट से युवक की मौत ------------ रामपुर मथुरा सीतापुर--- थाना क्षेत्र की ग्राम पंच

    विद्युत करेन्ट की चपेट से युवक की मौत
    ------------
    रामपुर मथुरा सीतापुर---
    थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अभनापुर के गोण्डा देवरिया निवासी दीपक सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह की बीती रात विद्युत करेण्ट लगने से मौत हो गयी। आपको बता दें कि बीती रात कुछ आवारा पशु दीपक के खेत को नुकसान पहुंचा रहे थे। उन्हें भागने के लिए ज्यों ही दीपक अपने घर ने निकला कि घर के बाहर छप्पर से लटकते हुए बिजली के नँगे तार ने दीपक को मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने आनन फानन में दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मथुरा लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने यह सूचना पुलिस को भी दी । मौके पहुँचे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

    • 56 sec

Top Podcasts In News

V redakcii
Denník N
Dobré ráno | Denný podcast denníka SME
SME.sk
Denník N Newsfilter
Denník N
Rozhovory ZKH
SME.sk
.týždeň podcast
.týždeň
Podcasty Aktuality.sk
Ringier Slovakia Media s.r.o.