आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर पशुओं की चर्बी मिले होने की घटना सामने आने के बाद से देश भर के मंदिरों में सतर्कता बढ़ गई है. मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक स्क्रीनशॉट के जरिये दावा किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने तिरुपति मंदिर को प्रसाद बनाने के लिए घी सप्लाई किया था, वो पाकिस्तान की है. इस स्क्रीनशॉट में ‘एआर फूड प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी के कर्मचारियों की लिस्ट दी गई है. इस लिस्ट में 5 कर्मचारियों के नाम हैं, जिनकी लोकेशन पाकिस्तान की है. क्या है इस दावे की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
Information
- Show
- Channel
- FrequencyUpdated daily
- Published23 September 2024 at 15:36 UTC
- Length5 min
- RatingClean