ब्रेसलेट के पत्थर पर खुद बख़ुद किसी शब्द का उभर आना किसी चमत्कार और हैरान कर देने वाली घटना से कम ना था। नैना को समझ यह नहीं आ पा रहा था कि आखिर वो इस बात से डरे या फिर रोमांचित महसूस करे। आखिर उसे उस ब्रेसलेट के पहनने से जलन क्यों हो रही थी, और वो जलन मीना के करीब जाने से बढ़ी क्यों, इन सवालों के बादल बने नैना के सर पर ऐसे मंडरा रहे थे कि मानों बरसने को तैयार हों।
अब पत्थर पर उभरे "EMPATHY" शब्द का मतलब ढूंढ निकालना भी नैना और नील के लिए आसान न था क्योंकि मोबाइल फोन तो उन्हें मिलने से था कि वह गूगल से पूछ लेते। बड़ी जद्दोजहद कर उन्होनें डिक्शनरी से उसका मतलब निकाल तो लिया लेकिन यह समझने में उन्हें ज़रा दिक्कत हो रही थी कि यहाँ उस शब्द का क्या मोल था।
तो चलिये जानते हैं कि क्या नील और नैना इस शब्द के पीछे का अर्थ समझ पाये या नहीं।
अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ: https://chimesradio.com
हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें:
https://www.instagram.com/vrchimesradio/
https://www.facebook.com/chimesradio/
Informazioni
- Podcast
- Canale
- FrequenzaOgni giorno
- Uscita3 giugno 2024 18:30 UTC
- Puntata3