Eyes Of The Angel

CHF 6.00/mo or CHF 40.00/yr after trial
Eyes Of The Angel

यह कहानी है दो भाई बहन, नैना और नील की। लेकिन इन नन्हें बच्चों को मामूली बिलकुल मत समझिएगा। क्योंकि दोनों दिखने में तो बाकि बच्चों की तरह ही हैं पर इनमें कुछ ख़ास है।  एक तरफ है नैना, जिसे सुपरपोवेर्स से बेहद लगाव है, कहीं नाम भर सुनले, खिंची चली जाती है। और दूसरी तरफ है हमारा नील, जिसका ध्यान वैसे तो केवल खाने के आगे पीछे दौड़ता है, लेकिन हमारा बहादुर नील जरूरत पड़ने पर गजब कारनामे करने में भी सक्षम है। एक बार उनके जन्मदिन पर नैना और नील एक जादूगर का शो देखने जाते हैं, और बस उसी एक पल से उनकी ज़िंदगी में सब कुछ बदल जाता है, और एक ऐसा अनोखा सिलसिला शुरू होता है जिसकी कल्पना उन दोनों ने भी नहीं की होती।  तो आइये चलते हैं नैना और नील की दुनिया में, जहां खुलेंगे कुछ छुपे हुए राज़, होगा थोड़ा खतरा, थोड़ा रोमांच, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा आनंद और मज़ा।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ: https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

Episodes

  1. 10 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    10. हिम्मत की जीत

    मुसीबत में पड़े बच्चों को समझ नहीं आ रहा था कि उन चोरों के चंगुल से वो सही सलामत निकल कर भागें कैसे। घबराई हुई नैना के दिल से भी बस यही आस निकली कि काश ज़मीन पर पड़ी चाबी किसी तरह उन तक पहुँच पाती और वह वहाँ से निकल पाते। नैना यह सोच ही रही थी कि ब्रेसलेट के तीसरे पत्थर पर फिर एक शब्द TELEKINESIS उभरा और चाभी नैना तक आ पहुंची।  बस फिर क्या था नैना ने ताला खोला और नील और मीना ने मिलकर कबाड़ी वाले से वो बिस्किट्स से भरा बाग हथिया लिया।  अब जानना यह है कि खज़ाना तो हाथ आ गया, पर क्या नैना, नील और मीना वो खज़ाना लेकर वहाँ से बाहर निकल पाये या नहीं।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    9 min
  2. 9 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    9. आकस्मिक मेहमान

    तीनों बच्चे जिनकी उम्र से बड़े उनके इरादे थे, वह ख़ज़ाने के इतने करीब पहुँच चुके थे, कि अब उन्हें अपनी आँखों के सामने वह अलमारी दिखाई दे रही थी जिसमें खज़ाना था। लेकिन चुनौतियाँ तो जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थीं। छानबीन करने पर नैना, नील और मीना को एहसास हुआ कि अलमारी तो चाबी से खुलेगी जिसकी चाबी शायद गलती से उस दिन पिग्गी बॉक्स के साथ कबाड़ी वाले के पास चली गयी। अब कश्म्कश में फसे बच्चे जहां एक तरफ अपना दिमाग दौड़ाने लगे कि अलमारी खोलें कैसे वहीं दूसरी तरफ किसी बिन बुलाये मेहमान के कदमों की आहट उन्हें सुनाई दी।  चलिये पता करते हैं ये मेहमान था कौन।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    12 min
  3. 8 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    8. गुप्त रास्ता

    नए सुरागों का मिलते जाना नैना, नील और मीना को अपने मकसद को पूरा करने के लिए और प्रोत्साहित कर रहा था। अब वो खज़ाना ढूंढे बिना चैन से कहाँ बैठने वाले थे, इसलिए छुट्टी के दिन भी नैना और नील बिना कहे जल्दी उठ गए, और अपने सारे काम पूरे करके मीना के घर की ओर चल दिये। उन तीनों ने अपने साथ सभी ज़रूरी सामान बांध लिया और तस्वीर में बने उस घर कि तरफ निकल पड़े जहां उनके मुताबिक आज उन्हें वो खज़ाना अवश्य मिलने वाला था।  सफर मुश्किल था, लेकिन बच्चों का संकल्प और जुनून उन्हें हार मानने की इजाज़त बिलकुल नहीं दे रहा था।  तो चलिये देखते हैं आखिर कीचड़ पानी, कीड़े मकौड़े और अंधेरे से घुप ख़ज़ाने की ओर जाते रास्तों पर यह तीनों कितनी आगे तक जा पाये।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    10 min
  4. 7 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    7. किस्मत की चाबी

    अब जहां एक तरफ नैना, नील और मीना के हाथों वो पिग्गी बॉक्स लग चुका था वहीं उसे खोल पाने में उनका संघर्ष बढ़ता ही जा रहा था। सब कुछ आज़मा लेने के बाद भी जब वह पिग्गी बॉक्स उनसे न खुल पाया तो आखिर में नील ने उसे पटक पटककर तोड़ डाला। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि उसके अंदर उन्हें कोई खज़ाना नहीं बल्कि कुछ कागज़ के टुकड़े और एक चाबी मिली।  पर फिर मीना की मम्मी की नज़र उस पिग्गी बॉक्स पर पड़ गयी और गुस्से में उन्होनें उसे एक कबाड़ी वाले को दे दिया। पिग्गी बॉक्स तो गया ही, साथ में वो चाबी भी जो शायद इन बच्चों को असली खज़ाने तक ले जाती, बचे तो केवल वह कागज के टुकड़े।  तो चलिये देखते हैं कि क्या इन तीनों बच्चों का शातिर दिमाग उन्हें इन कागज़ के टुकड़ों की मदद से कहीं पहुंचा पाएगा या नहीं।   अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    9 min
  5. 6 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    6. मंदिर का रहस्य

    अब रोमांच के शौकीन नैना और नील को मीना के पापा का पिग्गी बॉक्स ढूंढना किसी मिशन पर जाने से कम नहीं लग रहा था, और इसी बात की उत्सुकता में वो अगले दिन फिर मीना के घर को चल ही पड़े थे कि मौसम इतना खराब हो गया कि उनकी मम्मा ने उन्हें बारिश रुकने तक चुप चाप घर पर बैठने का आदेश दे दिया। अब नैना अपने ब्रेसलेट को निहारती यह आशा करने लगी कि कोई ऐसा चमत्कार हो कि मौसम साफ हो जाए और वह दोनों मीना तक पहुँच पाएँ कि तभी उसके ब्रेसलेट के दूसरे पत्थर पर एक और शब्द ATMOKINESIS उभरा और बाहर का मौसम भी बदल गया।  मीना के घर पहुँचते ही तीनों बच्चों ने अपनी खोज को आगे बढ़ाया और फिर उस तस्वीर वाले घर तक जा पहुंचे।  तो चलिये जानते हैं कि तीनों बच्चों को अपनी मंज़िल और वो पिग्गी बॉक्स मिला या नहीं।   अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    12 min
  6. 5 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    5. पुरानी तस्वीर

    नैना और नील, मीना की बताई कहानी से जो कुछ भी समझ पाये उससे उन्होनें यह उपाय निकाला कि जिन भी सवालों के जवाब पिग्गी बॉक्स और दादाजी के जाने से कभी मिल न सके, उन्हें ढूंढ निकालने के लिए मीना का उस पिग्गी बॉक्स तक पहुँचना बहुत ज़रूरी था। और इस मुश्किल काम में हमारे नैना और नील जाबाज़ खिलाड़ियों की तरह मीना का साथ देने के लिए खड़े थे। अब जब अपनी कोशिश में आगे बढ़ते बढ़ते वो तीनों मीना के पिता के स्टडी रूम तक पहुंचे तो वहाँ उन्हें पिग्गी बॉक्स तो हाथ न लगा लेकिन उस फोल्डर पर उनके हाथ ज़रूर पड़ गए जो वकील ने मीना के पिता को दादाजी के गुज़र जाने के बाद दिया था।  तो अब पिग्गी बॉक्स न सही लेकिन शायद उस फोल्डर के ज़रिये उन्हें कोई सुराग ज़रूर मिल गया था।  चलिये देखते हैं यह तीनों अपने मकसद में कितना कामयाब हो पाते हैं।   अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    11 min
  7. 4 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    4. पिग्गी बॉक्स

    घंटों अपने दिमाग पर ज़ोर डालने के बाद अपने सवालों का जवाब शायद नैना को मिल गया था, और इसीलिए वह सीधी पहुंची वापस अपनी दोस्त मीना के पास उसकी मदद करने। लेकिन मीना तो अपने पापा का कोई खोया हुआ पिग्गी बॉक्स ढूंढने में व्यस्त थी, जो उनके लिए बहुत मायने रखता था, लेकिन उसका कहीं दूर दूर तक कोई अता पता नहीं था क्योंकि उसके पापा के पास से वो पिग्गी बॉक्स पहले ही गायब हो गया था।  अब जब नैना और नील ने जानना चाहा कि आखिर वो पिग्गी बॉक्स इतना ज़रूरी है क्यों और ऐसी क्या खास बात थी उसमें, तो मीना ने उन्हें उसकी पूरी कहानी बताई।  तो चलिये जानते हैं इस खोये हुए पिग्गी बॉक्स की कहानी।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    7 min
  8. 3 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    3. लाल पत्थर

    ब्रेसलेट के पत्थर पर खुद बख़ुद किसी शब्द का उभर आना किसी चमत्कार और हैरान कर देने वाली घटना से कम ना था। नैना को समझ यह नहीं आ पा रहा था कि आखिर वो इस बात से डरे या फिर रोमांचित महसूस करे। आखिर उसे उस ब्रेसलेट के पहनने से जलन क्यों हो रही थी, और वो जलन मीना के करीब जाने से बढ़ी क्यों, इन सवालों के बादल बने नैना के सर पर ऐसे मंडरा रहे थे कि मानों बरसने को तैयार हों।  अब पत्थर पर उभरे "EMPATHY" शब्द का मतलब ढूंढ निकालना भी नैना और नील के लिए आसान न था क्योंकि मोबाइल फोन तो उन्हें मिलने से था कि वह गूगल से पूछ लेते। बड़ी जद्दोजहद कर उन्होनें डिक्शनरी से उसका मतलब निकाल तो लिया लेकिन यह समझने में उन्हें ज़रा दिक्कत हो रही थी कि यहाँ उस शब्द का क्या मोल था।  तो चलिये जानते हैं कि क्या नील और नैना इस शब्द के पीछे का अर्थ समझ पाये या नहीं।   अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    9 min
  9. 2 JUN

    परिचय

    यह कहानी है दो भाई बहन, नैना और नील की। लेकिन इन नन्हें बच्चों को मामूली बिलकुल मत समझिएगा। क्योंकि दोनों दिखने में तो बाकि बच्चों की तरह ही हैं पर इनमें कुछ ख़ास है।  एक तरफ है नैना, जिसे सुपरपोवेर्स से बेहद लगाव है, कहीं नाम भर सुनले, खिंची चली जाती है। और दूसरी तरफ है हमारा नील, जिसका ध्यान वैसे तो केवल खाने के आगे पीछे दौड़ता है, लेकिन हमारा बहादुर नील जरूरत पड़ने पर गजब कारनामे करने में भी सक्षम है। एक बार उनके जन्मदिन पर नैना और नील एक जादूगर का शो देखने जाते हैं, और बस उसी एक पल से उनकी ज़िंदगी में सब कुछ बदल जाता है, और एक ऐसा अनोखा सिलसिला शुरू होता है जिसकी कल्पना उन दोनों ने भी नहीं की होती।  तो आइये चलते हैं नैना और नील की दुनिया में, जहां खुलेंगे कुछ छुपे हुए राज़, होगा थोड़ा खतरा, थोड़ा रोमांच, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा आनंद और मज़ा।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    1 min
  10. 2 JUN • SUBSCRIBERS ONLY

    2. खेल की शुरुआत

    मैजिक शो में हुए हादसे के बाद, एक बार को मम्मा और पापा थककर सो सकते थे, नील अपने खाने की दुनिया में खो सकता था, लेकिन नैना को भला नींद कहाँ आनी थी। सुपरपावर्स, वो ब्रेसलेट, जादूगर का खेल, नैना के दिमाग में यह सारी बातें पूरी रात शोर मचाती रहीं। खैर जैसे तैसे वो रात बीती और अगली सुबह मम्मा की बर्थडे विशेज़ से हुई। फिर दोनों बच्चे तैयार होकर स्कूल के लिए निकल गए और नैना, जिसके मन को पिछली रात मिला वो ब्रेसलेट बेहद लुभा रहा था, उसने निकलने से पहले अपने हाथ पर वो पहन लिया।  स्कूल के बाद दोनों का इरादा नैना की दोस्त मीना के घर जाने का था जिसके पापा कुछ ही दिन पहले इस दुनिया से चले गए। लेकिन मीना के घर पहुँचकर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका डाला।  तो चलिये जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या घटना घटी मीना के घर पर।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    10 min
  11. 2 JUN

    1. जादू का खेल

    राजस्थान के एक छोटे से शहर विजयपुरा में रहने वाला एक खुशाल सा परिवार है नील और नैना का। जहां हर सुबह माँ की डांट और शाम शरारतों से होती है। अब हुआ यूं कि नील और नैना जो कि जुड़वा भाई बहन थे, उनका जन्मदिन आने वाला था और उपहार में उनके मम्मा पापा ने सोचा कि क्यों न उन्हें जादूगर कुनाल का मैजिक शो दिखा लाया जाये। अब जिस जादूगर का शो पूरे साल में एक ही बार होता हो और जिसकी टिकटें किस्मत से मिलती हों, उनका शो किसी उपहार से कम न था तो बस पापा  ने टिकेट्स कराईं और चारों निकल पड़े शो देखने।  हजारों की भीड़ वहाँ इकट्ठी थी और हर कोई बस शो के शुरू होने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहा था। शो शुरू हुआ और वहाँ मौजूद हर एक व्यक्ति की तरह ही नैना और नील भी जादूगर की बातों में खोते चले गए कि तभी कुछ ऐसा हुआ जो नैना और नील की ज़िंदगी में एक बहुत बड़ा मोड़ लेकर आया, एक ऐसी घटना जिसे वो कभी भुला ना सकेंगे।  तो चलिये पता करते हैं उस शाम का राज़, नैना और नील के साथ।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

    11 min

Trailer

Shows with Subscription Benefits

  • The Jungle Book is the story about Mowgli, the man-cub, who was raised by a pack of wolves, taught by a soft-spoken yet firm black panther Bagheera, and a happy-go-lucky bear Balloo. With his wolf brothers and friends like the Elephants, Python, Kite, Porcupine, and many others, he goes through many adventures in the jungles. He also had an enemy, a roaring and cunning tiger named Sher Khan who had his eyes on him since he was an infant. During his life, Mowgli learns various lessons, like who to trust and who not to, and the biggest one is to face his fears and never back away. Listen in to this tale which was originally written by Rudyard Kipling. Visit our website to know more: https://chimesradio.com     Download FREE Chimes Radio mobile app: http://onelink.to/8uzr4g  Connect with us on our social handles to get all content updates: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

  • Once upon a time, in a magical world, far far away, there was a very special and kind girl named Cinderella. She had a magical adventure with beautiful dresses, sparkling shoes, and a fancy party. It's a tale of goodness and love, a magical journey, where kindness wins and everything is like a dream.  Let's jump into Cinderella's wonderful world, where dreams really do come true!  Visit our website to know more: https://chimesradio.com   Download the Chimes Mobile App for tons of great Kids' podcasts and audio stories: http://onelink.to/8uzr4g  Connect with us on our social handles to get all content updates: https://www.instagram.com/vrchimesradio/   https://www.facebook.com/chimesradio

  • In Ruth Stiles Gannett’s book "My Father's Dragon," young Elmer Elevator sets out on an extraordinary adventure to rescue a baby dragon from a mysterious island. Elmer, armed with only a few clever tools and his sharp wits, faces an array of challenges, including talking animals and tricky puzzles. As he goes through the island, he encounters a variety of colorful characters and overcomes obstacles with courage. Each chapter offers a new surprise, making it a delightful experience from start to finish. Join Elmer on his journey to the wild island and discover the enchantment and excitement of this timeless adventure! Visit our website to know more: https://chimesradio.com Connect with us on our social handles to get all content updates: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio

  • हिंदू धर्म में  सबसे महत्वपूर्ण भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव की त्रिमूर्ति को बताया गया है। भगवान ब्रह्मा ब्रह्मांड के निर्माता हैं, विष्णु संरक्षक हैं, और शिव संहारक हैं।  माना जाता है, कि जब भी पृथ्वी पर संकट आता है, और धर्म को पुन: स्थापित करने की आवश्यकता होती है, तब भगवान विष्णु, विभिन्न अवतारों में प्रकट होते हैं। हिन्दू पौराणिक कथाओं में भगवान विष्णु के ऐसे दस प्रमुख अवतारों के बारे में बताया गया है। तो यदि आप भगवान विष्णु द्वारा लिए गए इन अवतारों के पीछे के उद्देश्यों और इनकी कहानियों को जानना चाहते हैं, तो जुड़ें हमारे साथ इस नए पॉडकास्ट "श्री हरी विष्णु" में।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

  • Welcome everyone to the "Shakespeare Tales in 5 Minutes" podcast - your literary pit stop that distills the genius of the world's greatest playwright, William Shakespeare. Every week, we will take you through the maze of intrigue, romance, tragedy, and comedy that is a Shakespeare play, all within the span of a five-minutes. Whether you're a seasoned Shakespearean scholar or a new adventurer stepping into the grand realm of classic English drama, this podcast will shed new light on your favorite classics and hidden gems. So sit back, and take a deep breath, because, in the next few minutes, we'll dive headfirst into the world of kings and queens, star-crossed lovers, and conniving villains. So ready your ears, and prepare your minds – as it’s now Shakespeare's mastery time. Visit our website to know more: https://chimesradio.com Connect with us on our social handles to get all content updates: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio

  • "अ टेल ऑफ़ टू सिटीज़" चार्ल्स डिकेंस का एक प्रसिद्ध उपन्यास है जो 18वीं शताब्दी के अंत में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान आधारित है। यह कई पात्रों के जीवन का अनुसरण करता है, जिनमें इंग्लैंड में रहने वाले एक फ्रांसीसी अभिजात चार्ल्स डार्ने और एक अव्यवस्थित अंग्रेज़ी वकील सिडनी कार्टन शामिल हैं। कहानी सामाजिक अन्याय, बलिदान और मुक्ति के विषयों के बारे में बताती है, और कहानी के सभी पात्र क्रांति की पृष्ठभूमि के बीच व्यक्तिगत और राजनीतिक उथल-पुथल से जूझते हैं।  तो आइये सुनते हैं चार्ल्स डिकेन्स के प्रसिद्ध उपन्यास "अ टेल ऑफ़ टू सिटीज़" का सारांश।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

KIDS AUDIO STORIES

Get exclusive episodes, early access, and more

CHF 6.00/mo or CHF 40.00/yr after trial

About

यह कहानी है दो भाई बहन, नैना और नील की। लेकिन इन नन्हें बच्चों को मामूली बिलकुल मत समझिएगा। क्योंकि दोनों दिखने में तो बाकि बच्चों की तरह ही हैं पर इनमें कुछ ख़ास है।  एक तरफ है नैना, जिसे सुपरपोवेर्स से बेहद लगाव है, कहीं नाम भर सुनले, खिंची चली जाती है। और दूसरी तरफ है हमारा नील, जिसका ध्यान वैसे तो केवल खाने के आगे पीछे दौड़ता है, लेकिन हमारा बहादुर नील जरूरत पड़ने पर गजब कारनामे करने में भी सक्षम है। एक बार उनके जन्मदिन पर नैना और नील एक जादूगर का शो देखने जाते हैं, और बस उसी एक पल से उनकी ज़िंदगी में सब कुछ बदल जाता है, और एक ऐसा अनोखा सिलसिला शुरू होता है जिसकी कल्पना उन दोनों ने भी नहीं की होती।  तो आइये चलते हैं नैना और नील की दुनिया में, जहां खुलेंगे कुछ छुपे हुए राज़, होगा थोड़ा खतरा, थोड़ा रोमांच, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा आनंद और मज़ा।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ: https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/

More From Chimes Premium

To listen to explicit episodes, sign in.

Stay up to date with this show

Sign in or sign up to follow shows, save episodes and get the latest updates.

Select a country or region

Africa, Middle East, and India

Asia Pacific

Europe

Latin America and the Caribbean

The United States and Canada