किस्से

EP 1 || ठीक है ना सब ? ||

इस कोविड -19 समय के दौरान, ऐसे कई क्षण होते हैं जहाँ हम अपने प्रियजनों या किसी ऐसे दोस्त के बारे में सोचते हैं जो दूर है और जिन लोगों को हम जानते हैं वे अलग होगये हैं !! केवल यह मत सोचिये, फोन उठाइये, एक संदेश टाइप करिये, उन्हें कॉल करिये, बस अपने प्रियजनों से जुड़िये। उनसे पूछिए कि क्या वे ठीक हैं ?