Why Indian Air force purchasing SU30 & MIG29 instead of Rafael

《Defense DJ Indo-China》Podcast

जब रॉफेल है तो मिग 29 की खरीद क्यों? गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच भारत सरकार ने रूस से इमरजेंसी में सुखोई 30 एमकेआई और मिग 29 फाइटर जेट के साथ-साथ कई और हथियारों की इमरजेंसी खरीद को मंजूरी दी है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि जब अत्याधुनिक राफेल खरीदा जा रहा है तो इन्हीं को और ज्यादा संख्या में खरीदने के बजाय पुरानी टेक्नोलॉजी वाले सुखोई और मिग की खरीद क्यों की जा रही है। साथ ही सवाल यह भी है कि क्या मिग 29 और सुखोई पाकिस्तान और चीन की वायुसेना के विमानों का मुकाबला कर सकते हैं। इस पॉडकास्ट में आपके इन्हीं सारे सवालों के जवाब छिपे हैं।

如要聆聽兒童不宜的單集,請登入。

隨時掌握此節目的最新消息

登入或註冊後即可關注節目、儲存單集和掌握最新消息。

請選擇國家或地區

非洲、中東和印度

亞太

歐洲

拉丁美洲與加勒比海

美國和加拿大