महज 24 साल की उम्र में लीना ने सिद्धार्थ बंडोडकर से अरेंज मैरिज की थी। सिद्धार्थ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री नामी दयानंद बंडोडकर के बेटे थे । उनसे शादी करने के लिए लीना ने कई फिल्में छोड़ दीं साथ ही कई अधूरी फिल्में छोड़ दीं। शादी के महज 11 दिन ही बीते थे कि चिराग को एक हादसे में गोली लग गई। दरअसल वो घर पर ही अपनी बंदूक साफ कर रहे थे, लेकिन गलती से उन्हें ही गोली लग गई। उन्हें हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कई कोशिशों और इलाज के बावजूद 11 महीने बाद सिद्धार्थ की मौत हो गई। उस समय लीना सिर्फ 25 साल की थीं।
Information
- Show
- FrequencyUpdated Daily
- PublishedOctober 24, 2024 at 1:46 PM UTC
- Length19 min
- RatingClean