
जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन अनु मलिक ने खुद को मारा था थप्पड़, बोले- 'तेरी आवाज सुनकर लगता है...'
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में जज की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज जिस शो की जज हैं, कभी उन्होंने उसी शो के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था, लेकिन शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला. नेहा कक्कड़ को पहचान मिली थी 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' के गाने 'सेकंड हैंड जवानी' से.
नेहा कक्कड़ के इस गाने को संगीत प्रेमियों से खूब प्यार मिला था. इस बीच इंडियन आइडल के सीजन 2 के ऑडिशन से नेहा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नेहा कक्कड़ रोमांटिक सॉन्ग 'ऐसा लगता है' गाती नजर आ रही हैं. वहीं शो में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं सोनू निगम, फराह खान और अनु मलिक. नेहा की परफॉर्मेंस देखने के बाद अनु मलिक उनसे बेहद खफा नजर आते हैं.
नेहा कक्कड़ को बीच में ही रोकते हुए अनु मलिक उन्हें फटकार लगाने लगते हैं और कहते हैं- 'नेहा कक्कड़... तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. यार क्या हो गया है तेरे को.' अनु मलिक ऐसा कहते ही नहीं हैं, बल्कि खुद को एक थप्पड़ मार भी लेते हैं. ये देखते ही नेहा काफी परेशान हो जाती हैं और हैरानी भरी निगाहों से शो के जजेस की तरफ देखने लगती हैं.
Thông Tin
- Chương trình
- Đã xuất bảnlúc 14:39 UTC 11 tháng 4, 2021
- Thời lượng1 phút
- Xếp hạngSạch