नमस्कार, मैं हरिशंकर व्यास, डॉक्टर मनमोहन सिंह। भारतीय राजनीति का वह सौम्य चेहरा जिसने दिखावेपन से दूर अपनी सक्षमता से देश की दशा और दिशा दोनों को दुरूस्त किया। वित्त मंत्री के तौर पर या फिर प्रधानमंत्री के रुप में उन्होंने भारत को आर्थिक आजादी का रास्ता दिखाया तो दुनिया में भारत की स्वीकार्यता और उसकी असल ताकत को ऐसे पेश किया की सब हैरान थे। बस ये समझ लीजिए कि झूठ, फरेब और अवतार की अवधारणा वाली राजनीति से कोसों दूर भारत के एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री जिन्हें सिर्फ उनके काम और सिर्फ काम के लिए जाना जाएगा। देश ही नहीं दुनिया भी उनकी बुद्धिमत्ता और समझदारी की कायल रही है। इसलिए कॉलम अपन तो कहेंगे में आज मेरे विचार का शीर्षक है। डॉ. मनमोहन सिंह भारत के आखिरी बुद्धिमान और उम्दा प्रधानमंत्री !
Information
- Show
- Channel
- FrequencyUpdated Weekly
- PublishedDecember 29, 2024 at 4:25 AM UTC
- Length9 min
- RatingClean