उत्तराखंड के नैनीताल में उस्मान नाम के एक मुस्लिम युवक को एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दुकानों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. मौके पर मौजूद लोग बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग अपना सामान समेटकर भागते नजर आ रहे हैं. दुकानों से उठती आग की लपटों के बीच सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल है. वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि ये नैनीताल का ही दृश्य है, जहां नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोहम्मद उस्मान को लेकर नाराज़ लोगों ने मुस्लिमों की दुकानों को आग के हवाले कर दिया. क्या है इस वीडियो की सच्चाई? सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में.
المعلومات
- البرنامج
- قناة
- معدل البثيتم التحديث يوميًا
- تاريخ النشر٦ مايو ٢٠٢٥ في ٢:٢٥ م UTC
- مدة الحلقة٣ من الدقائق
- التقييمملائم