
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने (Bada Toot Kar Dil Lagaya Hai Hamne)
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
जुदाई को हमदम बनाया है हमने
तेरा अक्स आँखों में हमने छिपाया
तभी तो न आँसू भी हमने बहाए
तेरा नूर दिल में अभी तक है रोशन
'अक़ीदत से तुझको इबादत बनाकर
लबों पर ग़ज़ल सा सजाया है हमने..
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
सबब आशिक़ी का भला क्या बतायें
ये दिल की लगी है तो बस दिल ही जाने
न सोचा न समझा मोहब्बत से पहले
सुकूं चैन अपना मेरी जान सब कुछ
तेरी जुस्तुजू में गँवाया है हमने
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
जुदाई को हमदम बनाया है हमने
Lyrics - Vivek Agarwal "Avi"
Guitar & Vocal - Randhir Singh
You can write to me at HindiPoemsByVivek@gmail.com
المعلومات
- البرنامج
- معدل البثيتم التحديث يوميًا
- تاريخ النشر٢٣ فبراير ٢٠٢٤ في ٤:٣٣ م UTC
- مدة الحلقة٣ من الدقائق
- الموسم٤
- الحلقة٨
- التقييمملائم