
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने (Bada Toot Kar Dil Lagaya Hai Hamne)
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
जुदाई को हमदम बनाया है हमने
तेरा अक्स आँखों में हमने छिपाया
तभी तो न आँसू भी हमने बहाए
तेरा नूर दिल में अभी तक है रोशन
'अक़ीदत से तुझको इबादत बनाकर
लबों पर ग़ज़ल सा सजाया है हमने..
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
सबब आशिक़ी का भला क्या बतायें
ये दिल की लगी है तो बस दिल ही जाने
न सोचा न समझा मोहब्बत से पहले
सुकूं चैन अपना मेरी जान सब कुछ
तेरी जुस्तुजू में गँवाया है हमने
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
बड़ा टूट कर दिल लगाया है हमने
जुदाई को हमदम बनाया है हमने
Lyrics - Vivek Agarwal "Avi"
Guitar & Vocal - Randhir Singh
You can write to me at HindiPoemsByVivek@gmail.com
정보
- 프로그램
- 주기매일 업데이트
- 발행일2024년 2월 23일 오후 4:33 UTC
- 길이3분
- 시즌4
- 에피소드8
- 등급전체 연령 사용가