
====भारत स्थानीय भाषाओं और बोलीओं कि एक लाख से अधिक वक्ताओं है।-"खुशखबरी", "जीवन के शब्द", "इंजील गीत". ===
==="Good News", "Words of Life", "Gospel Songs" // INDIA LOCAL LANGUAGES AND DIALECTS THAT HAVE MORE THAN ONE MILLION SPEAKERS.===. ///. 1 कुरिन्थियों - अध्याय 15-- 1. हे भाइयों, मैं तुम्हें वही सुसमाचार बताता हूं जो पहिले सुना चुका हूं, जिसे तुम ने अंगीकार भी किया था और जिस में तुम स्थिर भी हो। 2. उसी के द्वारा तुम्हारा उद्धार भी होता है, यदि उस सुसमाचार को जो मैं ने तुम्हें सुनाया था स्मरण रखते हो; नहीं तो तुम्हारा विश्वास करना व्यर्थ हुआ। 3. इसी कारण मैं ने सब से पहिले तुम्हें वही बात पहुंचा दी, जो मुझे पहुंची थी, कि पवित्र शास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया। 4. ओर गाड़ा गया; और पवित्र शास्त्र के अनुसार तीसरे दिन जी भी उठा। 5. और कैफा को तब बारहों को दिखाई दिया। 6. फिर पांच सौ से अधिक भाइयों को एक साथ दिखाई दिया, जिन में से बहुतेरे अब तक वर्तमान हैं पर कितने सो गए। 7. फिर याकूब को दिखाई दिया तब सब प्रेरितों को दिखाई दिया। 8. और सब के बाद मुझ को भी दिखाई दिया, जो मानो अधूरे दिनों का जन्मा हूं। 9. क्योंकि मैं प्रेरितों में सब से छोटा हूं, वरन प्रेरित कहलाने के योग्य भी नहीं, क्योंकि मैं ने परमेश्वर की कलीसिया को सताया था। 10. परन्तु मैं जो कुछ भी हूं, परमेश्वर के अनुग्रह से हूं: और उ
المعلومات
- البرنامج
- معدل البثيتم التحديث أسبوعيًا
- تاريخ النشر١٧ ديسمبر ٢٠١٩ في ١:١٥ ص UTC
- مدة الحلقة٥ من الدقائق
- التقييمملائم