The Bollywood Radio

The Bollywood Radio

फ़िल्मी दुनिया की दिलचस्प कहानियां, वो किस्से जो आपने अब तक नहीं सुने होंगे। तो देखिए सिनेमा, सुनिए किस्से। YouTube - @thebollywoodradio Facebook - The Bollywood Radio THE BOLLYWOOD RADIO सुनता है सारा इंडिया

  1. ٢٤‏/١٠‏/٢٠٢٤

    गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री की बहू Leena Chandavarkar की कहानी

    महज 24 साल की उम्र में लीना ने सिद्धार्थ बंडोडकर से अरेंज मैरिज की थी। सिद्धार्थ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री नामी दयानंद बंडोडकर के बेटे थे । उनसे शादी करने के लिए लीना ने कई फिल्में छोड़ दीं साथ ही कई अधूरी फिल्में छोड़ दीं। शादी के महज 11 दिन ही बीते थे कि चिराग को एक हादसे में गोली लग गई। दरअसल वो घर पर ही अपनी बंदूक साफ कर रहे थे, लेकिन गलती से उन्हें ही गोली लग गई। उन्हें हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कई कोशिशों और इलाज के बावजूद 11 महीने बाद सिद्धार्थ की मौत हो गई। उस समय लीना सिर्फ 25 साल की थीं।

    ١٩ من الدقائق

حول

फ़िल्मी दुनिया की दिलचस्प कहानियां, वो किस्से जो आपने अब तक नहीं सुने होंगे। तो देखिए सिनेमा, सुनिए किस्से। YouTube - @thebollywoodradio Facebook - The Bollywood Radio THE BOLLYWOOD RADIO सुनता है सारा इंडिया

قد يعجبك أيضًا