Entertainment News - हिन्दी

Editorji Podcast
Entertainment News - हिन्दी

Bollywood News Video In Hindi: Read Latest Entertainment News in Hindi, Gossip News, Movie Review in Hindi, TV news and Mnoranjan ki Khabren, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मनोरंजन की खबर at editorji.com.

  1. 20 Years Of Baghban : फिल्म करने को तैयार नहीं थी Hema Malini, नहीं बनना चाहती थी चार बच्चों की बूढ़ी मां

    03/10/2023

    20 Years Of Baghban : फिल्म करने को तैयार नहीं थी Hema Malini, नहीं बनना चाहती थी चार बच्चों की बूढ़ी मां

    हेमा मालिनी (Hema Malini) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'बागबान' (Baghban) को आज 20 साल हो गए है. रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 अक्टूबर साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमन वर्मा (Aman Verma), रिमी सेन (Rimi Sen), परेश रावल (Paresh Rawal) और सलमान खान (Salman Khan) समेत दिग्गज कलाकार नजर आए थे. फिल्म की कहानी में दिखाया गया है की कैसे युवा बच्चें अपने उस उम्र में अपने बूढ़े माता-पिता को छोड़ देते हैं जब उन्हें एक साथ सेवा और ख्याल की जरूरत होती है. अब 20 साल के बाद इस फिल्म को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स की टीम ने हेमा को कुछ बीते यादगार पलों के लिए संपर्क किया. हेमा का कहना है कि, 'ऐसा लगता है हम अभी शूट करके आए हैं. लेकिन वह इस रोल के लिए हां कहने को लेकर आश्वस्त नहीं थीं.' हेमा ने कहा, 'उस समय मैं कोई फिल्म नहीं कर रही थी और मेरे पास रवि चोपड़ा आए बागबान का ऑफर लेकर। मैं इस रोल के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि मुझे चार बेटों की मां की भूमिका निभानी थी. जो मुझे काफी अजीब लग रहा था और मैं इसके लिए तैयार नहीं थी.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी किसी फिल्म में ऐसी मां का रोल नहीं किया,फिर मेरी मां ने कहा 'अगर अमिताभ बच्चन कर रहे हैं तो तुम भी कर सकती हो.' सिर्फ इतना ही नहीं रवि चोपड़ा ने हेमा को विश्वास दिलाया था कि वह उन्हें किसी सफेद बालों वाली बूढ़ी औरत की तरह नहीं दिखाएंगे. बच्चन जी का खुशमिजाज स्वभाव फिल्म मेकिंग के दौरान, एक चीज जो हेमा के लिए सबसे खास थी, वह थी बच्चन जी का खुशमिजाज स्वभाव। हालांकि दोनों 'शोले' और 'सत्ते पे सत्ता' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने सेट के माहौल को याद करते हुए बताया, 'सबने खुशी-खुशी काम किया इस फिल्म में जब अमित जी सेट में एंट्री करते थे, तो वह इतनी रोशनी लाते थे कि सभी स्टाफ चमक उठते थे और कहते थे, 'अरे अमित जी आ गए', उनको लगता था अब कोई मज़

    1 min
  2. Shraddha Kapoors Auto Ride To Mumbai: ऑटो की सवारी करती दिखीं श्रद्धा, नो मेकअप लुक में दिया पोज

    03/10/2023

    Shraddha Kapoors Auto Ride To Mumbai: ऑटो की सवारी करती दिखीं श्रद्धा, नो मेकअप लुक में दिया पोज

    Shraddha Kapoor's Auto Ride To Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को आज सुबह ऑटो की सवारी करते हुए देखा गया. एक ब्रैंड शूट के लिए वे ऑटो से वर्सोवा जेट्टी आईं. लाइट ग्रीन टी-शर्ट और ब्लू जींस में श्रद्धा बेहद प्यारी दिख रही थीं. उन्होंने मास्क लगाया हुआ था. इस दौरान वो नो मेकअप लुक में नजर आई. पैप के कहने पर श्रद्धा ने मास्क उतारा और फिर पोज दिए. बता दें, श्रद्धा कपूर एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनको अक्सर ऑटो की सवारी करते हुए देखा जाता है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग एक्ट्रेस की सादगी की खूब तारीफ कर रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा को आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था. इस साल 8 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शको और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इस बीच, श्रद्धा ने राजकुमार राव के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं. ये भी देखें : 'Fukrey 3' की सफलता के बाद बप्पा को धन्यवाद कहने Richa Chaddha पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

    1 min
  3. Lahore, 1947: Aamir Khan अपने अगले प्रोजेक्ट में Sunny Deol संग मचाएंगे धमाल, पहली बार आए साथ

    03/10/2023

    Lahore, 1947: Aamir Khan अपने अगले प्रोजेक्ट में Sunny Deol संग मचाएंगे धमाल, पहली बार आए साथ

    'Lahore, 1947': एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर, 1947' का एलान कर दिया है. फिल्म में लीड रोल के तौर पर सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी करने वाले हैं. ये आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले 17वीं प्रोजेक्ट है. 'लाहौर, 1947' की घोषणा करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक नोट में लिखा- 'मैं और AKP की पूरी टीम, हमारी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित और खुश है, जिसमें सनी देओल लीड रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन राज कुमार संतोषी करेंगे, जिसका टाइटल 'लाहौर, 1947' है. बेहद प्रतिभाशाली सनी और मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक राज संतोषी के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हूं. हमने जो जर्नी शुरू की है वह सबसे समृद्ध होने का वादा करती है, हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं.' 'लाहौर, 1947' आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी के सहयोग से बन रही सबसे बड़ी और धमाल मचाने वाली फिल्म बताई जा रही है. राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी तीन हिट फिल्में एक साथ दे चुके हैं. सनी देओल ने रिलीज हुई मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' 500 करोड़ रुपयो से अधिक की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. ये भी देखिए: Varun Dhawan अपनी पत्नी Natasha के साथ डिनर डेट पर हुए स्पॉट, दोनों के लुक ने जीत फैंस का दिल

    1 min
  4. Sanjay Dutt ने Munna Bhai 3 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, क्या फिल्म की शूटिंग होगी शुरु?

    03/10/2023

    Sanjay Dutt ने Munna Bhai 3 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, क्या फिल्म की शूटिंग होगी शुरु?

    एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' में नजर आने वाले हैं. हाल में ही एक्टर ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए 'मुन्ना भाई' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'मुन्ना भाई 3' (Munna Bhai 3) को लेकर हिंट दिया है, साथ ही विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ भी की है. संजय दत्त ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म बहुत अच्छी लग रही है सर जी, प्रार्थना करता हूं कि यह विनर हो, शुभकामनाएं, अब मुन्ना भाई का इंतजार है.' बता दें कि 'मुन्ना भाई' फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने ही किया था. हाल ही में, संजय दत्त, अरशद वारसी और राजकुमार हिरानी को एक सेट पर एक साथ देखे जाने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए. उनके एक साथ मिलने से 'मुन्ना भाई 3' को लेकर अटकलें सामने आने लगी है. हालांकि, बाद में यह कहा गया कि यह एक विज्ञापन के शूटिंग के लिए था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय और अरशद ने एक अस्पताल के लिए ऐड शूट किया था. कोई फिल्म नहीं बन रही है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 'मुन्ना भाई 3' शायद कभी नहीं बनेगी. एक सूत्र ने ये भी बताया कि, 'राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के बीच मतभेद के कारण अब तीसरी फिल्म बनने की संभावना बहुत कम है. दोनों को अलग हुए कई साल हो गए हैं.' 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' नाम से एक फिल्म आई थी, लेकिन वह जल्द ही बिना किसी कारण के बंद हो गई. स्क्रिप्ट फाइनल हो गई थी और प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ये भी देखिए: 'Fukrey 3' की सफलता के बाद बप्पा को धन्यवाद कहने Richa Chaddha पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

    1 min
  5. Jab We Met के सीक्वल बनने की अफवाह पर Imtiaz Ali ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझसे किसी ने नहीं...

    03/10/2023

    Jab We Met के सीक्वल बनने की अफवाह पर Imtiaz Ali ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझसे किसी ने नहीं...

    कुछ दिन पहले खबरें थी कि फिल्म निर्माता इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) अपनी सुपरहिट फिल्म, 'जब वी मेट' (Jab We Met) (2007) के सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी सीक्वल का हिस्सा होगी या नहीं. अब, News18 के साथ एक खास इंटरव्यू में, इम्तियाज ने 'जब वी मेट' के सीक्वल के बारे में बात की और कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं हो रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'जब वी मेट 2 के लिए मेरे पास अभी तक कोई कहानी नहीं है. मैंने इनके बारे में सुना है और इन रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स को पढ़ा है. उन्हें पब्लिश करने से पहले किसी ने मुझसे नहीं पूछा, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. लेकिन देखते हैं क्या होता है.' कई मीडिया रिपोर्ट्स में 'जब वी मेट 2' की खबरों पर बात की गई तो कई ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या यह 'जब वी मेट 2' है, जो 16 साल के बाद अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी को एक साथ लाएगा? आपको बता दें कि एक्स पर एक फैन ने शाहिद से पूछा था, 'मैंने देखा है कि आप और इम्तियाज अली हाल ही में काफी बातचीत कर रहे हैं! क्या किसी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'स्मार्ट बॉय'. ये भी देखें: 'Fukrey 3' की सफलता के बाद बप्पा को धन्यवाद कहने Richa Chaddha पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

    1 min
  6. Fukrey 3 की सफलता के बाद बप्पा को धन्यवाद कहने Richa Chaddha पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

    03/10/2023

    Fukrey 3 की सफलता के बाद बप्पा को धन्यवाद कहने Richa Chaddha पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

    फिल्म 'फुकरे' की सीक्वल ने वीकेंड पर अच्छी कमाई कर ली है. इस फिल्म के जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) इस सफलता के बाद मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंची है. सफेद रंग के सलवार सूट में ऋचा सुंदर दिख रही थी. ऋचा ने मंदिर में दर्शन करने के बाद लोगों को प्रसाद बांटा. वहीं ऋचा को देख कर खुश हुए फैंस से ऋचा ने मुलाकात की और सेल्फी भी खिंचवाई. वहीं मीडिया से बात करते हुए ऋचा ने कहा कि फिल्म को शुरु करने से पहले और बाद में भगवान गणेश की पूजा की जाती है क्योकि वह विघ्न हर्ता है. फिल्म की सफलता के लिए हम चीम के 6..7 लोग बप्पा के दर्शन करके धन्यवाद कहने आई हूं. ऋचा चड्ढा 'फुकरे' के बाकी 2 सीक्वल में भी नजर आ चुकी है. इस फिल्म में भी लोगों ने उनके किरदार भोली पंजाबन को पसंद किया. ऋचा चड्ढा- वरुण शर्मा पंकज त्रिपाठी और पुलकित सम्राट स्टारर फिल्म फुकरे-3 बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है. 5 दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अपनी सोमवार की कमाई के बाद तो ये शाह रुख खान की जवान के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है. ये भी देखें: 'Lahore, 1947': Aamir Khan अपने अगले प्रोजेक्ट में Sunny Deol संग मचाएंगे धमाल, पहली बार आए साथ

    1 min
  7. Yodha और Merry Christmas के बीच जारी टक्कर, मेरी क्रिसमस के डेट बदलने के बाद करण ने भी कर दी ये तारीख

    03/10/2023

    Yodha और Merry Christmas के बीच जारी टक्कर, मेरी क्रिसमस के डेट बदलने के बाद करण ने भी कर दी ये तारीख

    कैटरीना कैफ (Katrine Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) स्टारर 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) की रिलीज डेट तीसरी बार बदली गई है. वहीं करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'योद्धा' (Yodha) भी 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) को टक्कर देने में लगा है. मेरी क्रिसमस फिल्म पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. बाद में, 15 दिसंबर कर दी गई. इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की 'योद्धा' भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अब 3 अक्टूबर को यह घोषणा की गई कि 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज़ डेट एक बार फिर बदल दी गई है. ये फिल्म एक हफ्ते बाद 8 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके तुरंत बाद करण जौहर भी टक्कर देने को तैयार हो गए और उन्होंने भी योद्धा की डेट बदलकर 8 दिसंबर कर दी है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार एक साथ नजर आएंगे. आपको बता दें 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी नजर आएंगे. वहीं पुष्कर ओझा और सागर आंबरे ने इस फिल्म को मिलकर बनाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी के साथ-साथ साउथ फिल्मों में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना भी नजर आएंगी. ये भी देखें: Varun Dhawan अपनी पत्नी Natasha के साथ डिनर डेट पर हुए स्पॉट, दोनों के लुक ने जीत फैंस का दिल

    1 min
  8. Varun Dhawan अपनी पत्नी Natasha के साथ डिनर डेट पर हुए स्पॉट, दोनों के लुक ने जीत फैंस का दिल

    03/10/2023

    Varun Dhawan अपनी पत्नी Natasha के साथ डिनर डेट पर हुए स्पॉट, दोनों के लुक ने जीत फैंस का दिल

    लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करने के बाद वरुण धवन अपना क्वालिटी टाइम अपनी पत्नी के साथ गुजारते हैं. अब हाल ही में वरुण धवन ने अपनी वाइफ नताशा के साथ डिनर डेट एन्जॉय किया. कपल को मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया था. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और आगे बढ़ें. वरुण काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं नताशा क्यूट व हॉट लग लग रही थी. इस कपल को देखकर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. वरुण धवन मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे होने के कारण लोकप्रिय हो सकते हैं, लेकिन 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' अभिनेता ने धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. माई नेम इज़ खान में सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के बाद, अभिनेता ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। कुछ साल पहले, वरुण ने 24 जनवरी, 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड, फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से शादी की थी. वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वीडी 18' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर के साथ कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी नजर आएंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 31 मई को रिलीज हो सकती है. 'वीडी 18' फिल्म के निर्देशक एटली हैं, ऐसे में यह पहली बार होगा जब एटली और वरुण साथ काम कर रहे हैं. ये भी देखें: 'Fighter' के सेट से Hrithik Roshan की तस्वीर हुई वायरल, डायरेक्टर Siddharth Anand संग आए नजर

    27 s

À propos

Bollywood News Video In Hindi: Read Latest Entertainment News in Hindi, Gossip News, Movie Review in Hindi, TV news and Mnoranjan ki Khabren, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मनोरंजन की खबर at editorji.com.

Pour écouter des épisodes au contenu explicite, connectez‑vous.

Recevez les dernières actualités sur cette émission

Connectez‑vous ou inscrivez‑vous pour suivre des émissions, enregistrer des épisodes et recevoir les dernières actualités.

Choisissez un pays ou une région

Afrique, Moyen‑Orient et Inde

Asie‑Pacifique

Europe

Amérique latine et Caraïbes

États‑Unis et Canada