Tech Tonic with Munzir

Google के 'लखटकिया' phone Pixel 10 Pro का ये सीक्रेट पता चला?: Tech Tonic

Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च हो चुकी है. Google Pixel 10 Pro को यूज करने के बाद इसका फर्स्ट इंप्रेशन कैसा है? Google Pixel 10 Pro की कीमत से लेकर कैमरा, डिजाइन, AI और तमाम फीचर्स कैसे हैं? ये फ़ोन कितना टिकाऊ है, कौन से फ़्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है और भी बहुत कुछ, जानिए मुंज़िर अहमद से 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में.