Rajat Jain 🚩 #Chanting and #Recitation of #Jain & #Hindu #Mantras and #Prayers

Karz Mukti Mantra कर्ज़ मुक्ति मन्त्र

Karz Mukti Mantra कर्ज़मुक्ति मन्त्र ■ ऐसा माना जाता है कि यदि आप कर्ज में डूबे हैं और लाख कोशिशों के बावजूद आप कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं तो इस मंत्र ★ ॐ आं ह्रीं क्रीं श्रीं श्रियै नमः ममालक्ष्मीं नाशय ममृणोत्तीर्णं कुरु कुरु संपदं वर्धय स्वाहा ★ का जाप करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। 44 दिनों तक 10,000 बार इस मंत्र से जाप करने से धन का लाभ जीवन में होता है साथ ही इंसान को अपने कर्ज से मुक्ति दिलाने में भी सहायक होता है।