
Mahira Khan Wedding: माहिरा खान ने निकाह के लिए चुना आइवरी लहंगा, देखिए कैसा है उनका लुक
Mahira Khan Wedding: पाकिस्तानी एक्टर माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुए हैं. माहिरा ने बिज़नेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) के साथ सात फेरे लिए हैं. माहिरा के मैनेजर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में निकाह की कुछ इनसाइड वीडियो शेयर किए हैं जिसमें माहिरा खान और सलीम करीम (Salim Karim) अपने करीबियों के सामने निकाह की रस्में करते नजर आ रहे हैं. अपने स्पेशल डे के लिए, माहिरा ने आइवरी लहंगा (Ivory Lehnga) चुना जिसे उन्होंने डेलिकेट वेल के साथ कैरी किया. माहिरा अपनी शादी के दिन लंबे घूंघट में नज़र आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग डायमंड ज्वैलरी पहनी. वहीं सलीम ब्लैक शेरवानी और नीली पगड़ी में काफी डैशिंग नज़र आए. कपल ने पाकिस्तान के मुरी में एक ओपन सेरिमनी में एक दूजे के साथ रहने का वादा किया. माहिरा की पहली शादी (Mahira's First Marriage) बता दें कि माहिरा खान की पहली शादी साल 2007 में अली अक्सारी से हुई थी. दोनों की मुलाकात लॉस एंजेलिस में हुई थी. अली अक्सारी को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताया जाता है. 24 साल की उम्र में माहिरा खान मां बन गई थीं. इन्होंने बेटे अजलान को जन्म दिया था. लेकिन बाद में कपल का 2015 में तलाक हो गया था. यह भी देखें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: शादी की तस्वीरें आईं सामने, व्हाइट और बेज थीम ने फिर किया कमाल
المعلومات
- البرنامج
- تاريخ النشر٢ أكتوبر ٢٠٢٣ في ٦:٥١ ص UTC
- مدة الحلقة١ من الدقائق
- التقييمملائم