The Bollywood Radio

Mumtaz का वो इंटरव्यू जिसमें उन्होंने राजेश खन्ना पर खुलकर बात की, सुनिए पूरा किस्सा

राजेश खन्ना और मुमताज़ की हर फिल्म सुपरहिट रही थी। इस बात को मुमताज़ कभी भी बताने से नहीं चूकतीं। हाल ही में मुमताज़ ने एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना के साथ बीते पलों को याद किया। काका पर खुलकर बात की। सुनिए पूरा किस्सा।