
Nawazuddin Siddiqui : लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच लोग लगातार परेशानियों का सामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहीं बेड तो कहीं ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। वहीं, इस दौरान कुछ बॉलीवुड कलाकार मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं, जो लगातार अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। कलाकारों द्वारा मालदीव की तस्वीरें साझा करने पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भड़कते नजर आए। उन्होंने कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो।’
कुछ तो शर्म करो- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात को लेकर बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया। उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों पर तंज कसते हुए कहा, “ये एंटरटेनमेंट सेलिब्रिटी ऐसे समय में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जब विश्व सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो।”
CHECK NOW : No Contact Thermometer For Adult and Kids
資訊
- 節目
- 發佈時間2021年4月26日 上午10:49 [UTC]
- 長度1 分鐘
- 年齡分級兒少適宜